समझनी है राजनीति तो Amazon Prime Video पर तुरंत देख डालिए ये 5 वेब सीरीज : Political Dramas To Watch On Prime Video
राजनीति के अंदर की सच्चाई अक्सर पर्दे के पीछे छुपी रहती है, और वही छिपी हुई कहानियां दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा दिलचस्पी पैदा करती हैं।
Political Dramas on Prime Video: राजनीति के अंदर की सच्चाई अक्सर पर्दे के पीछे छुपी रहती है, और वही छिपी हुई कहानियां दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा दिलचस्पी पैदा करती हैं। मीडिया में जो कुछ भी दिखाया जाता है, वो अक्सर आधा अधूरा ही होता है। ऐसे में, जब पर्दे पर राजनीति के गहरे और अनकहे पहलू सामने आते हैं, तो दर्शकों का ध्यान आकर्षित हो जाता है। फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए अब हम राजनीति के अंदर की वो कहानी जान सकते हैं, जो आमतौर पर नहीं बताई जाती। ऐसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं जिन्होंने फेमस पॉलिटिकल ड्रामा आधारित वेब सीरीज बनाई हैं, जिन्हें लोग देखना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप वीकेंड में एंजॉय कर सकते हैं।
मिर्जापुर
यूपी के एक जिले की सियासत, गैंग्स की आपसी टकरार और पकड़ बनाए रखने की जिद को दर्शाती इस वेब सीरीज ने खूब सुर्खियां बटोरीं। दो पार्ट्स में रिलीज़ हुई इस सीरीज को पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा जैसे शानदार कलाकारों ने अपने एक्टिंग से इंट्रेस्टिंग बनाया है। अगर आप आपने नहीं देखी, तो अमेजन प्राइम पर इस सीरीज का मजा लेना न भूलें!
तांडव
तांडव एक बेहतरीन पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो भारतीय राजनीति के गहरे सत्ता संघर्ष को सामने लाती है। सैफ अली खान ने इसमें एक चालाक राजनेता का किरदार निभाया है, जो अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। डिम्पल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भी शानदार अभिनय किया है। पूरी सीरीज सत्ता की राजनीति, धोखेबाजी और चुनावी खेल को सस्पेंस से भरपूर तरीके से दर्शाती है। इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर मुफ्त में देख सकते हैं।
द फैमिली मैन
अगर आप एक्शन, थ्रिलर और पॉलिटिकल ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखना चाहते हैं, तो द फैमिली मैन आपके लिए है! मनोज बाजपेयी ने निभाया है एक जासूस का रोल, जो अपने परिवार और नौकरी के बीच बेमिसाल संघर्ष कर रहा है। यह सीरीज सिर्फ आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे नहीं उठाती, बल्कि भारतीय राजनीति और भ्रष्टाचार को भी जबरदस्त तरीके से पेश करती है। हास्य, ड्रामा और एक्शन का जबरदस्त तालमेल, आपको इस सीरीज से बांधे रखेगा। आप इसे मुफ्त में अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
आश्रम
आश्रम एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें बॉबी देओल ने निभाया है एक गुरु का किरदार, जो धर्म और राजनीति का खतरनाक खेल खेलता है। इस सीरीज में दिखाया गया है कैसे एक आध्यात्मिक गुरु के पॉलिटिकल और माफिया कनेक्शन समाज की खोखली मान्यताओं को उजागर करते हैं। धर्म के नाम पर राजनीति और उसकी काली सच्चाई, आश्रम में हर मोड़ पर आपको हैरान कर देगी और शायद एक समय ऐसा भी आएगा कि वेब सीरीज में दिखाए गए कुछ दृश्य आपको सोच में डाल देंगे।
पाताल लोक
पाताल लोक एक दमदार क्राइम थ्रिलर है, जो मुख्य किरदारों और समाजिक मुद्दों को बेहतरीन तरीके से जोड़ती है। यह कहानी है एक थके हुए पुलिस अफसर की, जो एक विवादित पत्रकार की हत्या के असफल प्रयास की जांच करता है। जैसे-जैसे वह मामले की गहराई में उतरता है, भ्रष्टाचार, हिंसा से जुड़े कई हैरान कर देने वाले पहलू सामने आते हैं। मस्ट-वाच कास्ट और सस्पेंस से भरपूर कहानी के साथ, पाताल लोक आपको थ्रिल और ताजगी का अद्भुत अनुभव देगा। जयदीप अहलावत , गुल पनाग और अभिषेक बैनर्जी जैसे कलाकारों की एक्टिंग आपको वेब सीरीज से बांधे रहेगी।





