होली की शाम के लिए तैयार करें फूलों की डिजाइन वाली लहंगा चोली, देखिए सेलेब्स इंस्पायर्ड लुक्स: Floral Design Lehanga:
आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्री के कुछ फूलों की डिजाइन वाले लहंगों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप होली के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
Floral Design Lehenga: होली का त्योहार आने वाला है, और इसके लिए महिलाएं कई तरह के कपड़े खरीदती हैं। अगर आप होली के शाम लहंगा-चोली पहनने वाली हैं, तो इस बार आप किसी अलग डिजाइन के बजाय फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा-चोली ट्राई कर सकती हैं। यह होली के त्योहार के लिए एक परफेक्ट डिजाइन है, जो हर स्किन टोन की महिला पर बहुत अच्छा लगेगा। आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्री के कुछ फूलों की डिजाइन वाले लहंगों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप होली के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ का लाल फ्लोरल प्रिंट वाला सब्यसाची लहंगा त्यौहारी सीज़न के लिए परफेक्ट है। लहंगे के ब्लाउज़ में राउंड नेकलाइन और फुल स्लीव्स की डिटेलिंग है। लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए एक्ट्रेस ने पन्ना मेड ड्रापडाउन इयरिंग्स पहने है और कटरीना ने न्यूड टोन मेकअप के साथ ग्लिटरी आइशैडो, बेसिक आईलाइनर, पिंक लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर और बालों को स्लीक लुक देते हुए खुला रखा था, जो देखने में बहुत प्यारा लग रहा है।
तारा सुतारिया
तारा सुतारिया ने महिमा महाजन के फ़िदा कलेक्शन से फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना है। प्लंजिंग वी-नेकलाइन वाले ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज़ को तारा ने गुलाबी और हरे रंग के फ्लोरल प्रिंट फ्लेयर्ड नेट स्कर्ट के साथ पेयर किया है। उन्होंने हरे रंग के पन्ने से सजे डायमंड चोकर नेकलेस, हाथों में चूड़ियां और मांग टीके से लुक को एक्सेसराइज किया है। कोहल आईज़, रोज़ी चिक्स, न्यूड लिप कलर और मिडिल पार्टिन्ग ओपन हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
अनन्या पांडे

अनन्या पांडे के पेस्टल शेड लहंगे पर खूबसूरत थ्री-डी फ्लोरल एंब्रॉयडरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो में फ्लोई स्कर्ट के साथ क्रॉप ब्लाउज़ पहना है। जिसमें, डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन की डिटेलिंग है। इस ब्लाउज़ में फूलों की डिजाइन बनी थी जो बहुत ही सुंदर लग रही हैं। उन्होंने बालों को कर्ल्स में रखते हुए हेयर एक्सेसरीज से उसे सजाया है और ग्लोइंग मेकअप किया है।
सारा अली खान
अभिनेत्री ने पिंक कलर का फ्लोरल लहंगा पहना। लहंगे की स्कर्ट और ब्लाउज़ को पीले और गुलाबी रंग के फूलों से सजाया गया था जो देखने में बेहद प्यारा लग रहा था। सारा अली खान ने इस लुक को पारंपरिक डायमंड चोकर, अंगूठी और कंगन के साथ पूरा किया। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था। उनका मेकअप भी धूसर गुलाबी अंडरटोन में था, जिसमें मैट बेस, स्मोकी आईज और पिंक लिप शेड थे।
कियारा आडवाणी

इस पाउडर ब्लू और डस्ट पिंक लहंगा में कियारा आडवाणी परी से कम नहीं लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग फ्रंट कट चोली पहना है, जिसकी नेकलाइन देखने में काफी खूबसूरत लग रही है। उन्होंने लुक को थ्री लेयर चोकर स्टाइल नेकपीस, ब्रेसलेट और वेवी हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है। मैचिंग पोटली उनका लुक निखार रही हैं। इसे आप ट्राई कर सकते हैं।
