Wedding Collection: सारे मीडिया प्लेटफार्म पर इन दिनों बस कटरीना और विक्की कौशल की शादी फोटोज छाई हुई हैं। हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है, कभी उनके कपड़ों की तो कभी डेकोरेशन की या डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों बस इनकी ही बातें हो रही हैं। आपको बता दें कि इनकी शादी बहुत प्राइवेट रखी गई थी। अब जाकर धीरे-धीरे दोनों की फोटोज शादी की सोशल मीडिया पर आ रही हैं। कौटरीना और विक्की कौशल की फोटोज और वीडियोज वायरल होने के बाद से हर कोई उनकी जैसी शादी के सपन देक रहा है।
जिनकी शादियां इस साल होने वाली हैं उन्होंने तो कैटरीना का वेडिंग लुक वायरल होने के बाद से डिजाइनर्स और ब्यूटीशियन के चक्कर लगाने लगी हैं उनके जैसा लुक पाने के लिए। तो चलिए नजर डालते हैं केटरीना कैफ के ट्रेंडिंग लहंगा कलेक्शन पर-
टू कलर फ्लोरल लहंगा

ठंड का मौसम हो या गर्मी का सीजन फ्लोरल का जादू हर वक्त चलता है। वहीं अगर इस सीजन में आपका कुछ लाइट पहनने का मन है तो आप यह फ्लोरल लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस लहंगे में कैटरीना ने रेड और यलो कलर का लहंगा पहना है। यह लहंगा बिलकुल फेस्टिव वाइब दे रहा है और आप इसे शादी में भी पहन सकती हैं। वहीं, इस खूबसूरत लहंगे के साथ अभिनेत्री ने रेड कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। साथ ही दुपट्टे की बात की जाए तो उसमें गोटा वर्क किया गया है। ब्लू डाउनटाउन इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप से ही अभिनेत्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
ब्लैक फ्लोरल लहंगा

ज्यादातर लड़कियों को ब्लैक कलर बेहद प्रिय होता है हालांकि इसकी ख़ास वजह यह है कि, ब्लैक कलर के ऑउटफिट में आपकी बॉडी परफेक्ट शेप में या कह सकते है कि पतली दिखती है। वहीं आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैटरीना ने ब्लैक फ्लोरल लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे के साथ अभिनेत्री ने फुल स्लीव्स का ब्लाउज पेअर किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने हैवी नेकलेस पहना है लेकिन उन्होंने कानों को सूना ही छोड़ा है। बावजूद इसके वो आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
पिंक फ्लोरल लहंगा

वहीं अब बात की जाए केटरीना के गुलाबी लहंगे की तो अभिनेत्री का ये पिंक फ्लोरल लहंगा हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है। आप इसे शादी में भी कैरी कर सकती हैं और आप इसे किसी नार्मल फंक्शन में भी पहन सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ अभिनेत्री ने फ्लोरल वाली बैकलेस चोली पहनी हुई है। साथ ही अपने लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने जरी फ्लोरल प्रिंट का दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है। इस दुपट्टे के बॉर्डर पर जो गोटे का काम किया गया है वो भी काबिले तारीफ है।
ब्लैक और सिल्वर लहंगा

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने ब्लैक एंड सिल्वर एम्ब्रॉयड्री वाला लहंगा पहना हुआ है, जो उनपर बेहद खूबसूरत लग रहा है। यह लहंगा अभिनेत्री ने रैंप वॉक के समय कैरी किया हुआ है जो भी स्टाइलिश लगने के साथ काफी डिसेंट लुक दे रहा है। लहंगे के साथ अभिनेत्री ने ब्लैक वेलवेट ब्लाउज कैरी किया हुआ है जिससे उनका लुक और अट्रैक्टिव हो गया है। साथ ही उन्होंने मोती के इयररिंग और नेकलेस के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप घर की शादी में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो अभिनेत्री के इस ऑउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ब्लू फ्लावर प्रिंटेड लहंगा

शादी और त्यौहार के लिए कैटरीना का यह ब्लू फ्लोरल लहंगा बिलकुल सही वाइब दे रहा है। वहीं इस खूबसूरत लहंगे के साथ अभिनेत्री ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया हुआ है जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। थोड़ा ट्रेडिशनल लुक देने के लिए अभिनेत्री ने थोड़ा हैवी नेकलेस और कान के बाले कैरी किए हुए हैं। इस लहंगे के ब्लाउज से लेकर दुप्पट्टे तक सब चीज एक से ही कलर की है। अगर आप चाहें तो आप इस लहंगे के साथ कुछ एसेसरीज भी कैरी कर सकती हैं।