महिलाओं के जज्बे को बयां करती है ये वेब सीरीज़: Web Series for Women Day
Web Series for Women Day

महिलाओं के जज्बे को बयां करती है ये वेब सीरीज़: Women's Day Special Web Series

हम आज आपको ऐसी ही वेब सीरीज़ के बारे में बताते है, जिसमें महिला किरदारों का नया रूप दिखाया गया हैं।

Women’s Day Special Web Series: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में हमेशा से महिला किरदारों को रूढ़िवादी सोच से जकड़ा हुआ दिखाया गया है या फिर उसे एक ऐसी महिला के रोल में दर्शाया जाता है, जिसे मदद की जरूरत होती है, उसे इसके लिए एक पुरुष की आवश्यकता होती है। हालांकि, अब टीवी पर महिला किरदारों के हालात बदल रहे हैं, क्योंकि ओटीटी से लेकर सीरियल्स की दुनियां में महिला किरदारों को बेहद मजबूत और सशक्त दिखाया जाता है। हम आज आपको ऐसी ही वेब सीरीज़ के बारे में बताते है, जिसमें महिला किरदारों का नया रूप दिखाया गया हैं।

Also read: इस साल ये बॉलीवुड एक्ट्रेस कर रही हैं ओटीटी पर डेब्‍यू

Web Series for Women Day
Taali

सुष्मिता की वेब सीरीज़ ‘ताली’ जियो सिनेमा पर मौजूद है। इसमें वह एक ट्रांसजेंडर के रूप में नजर आईं। ‘ताली’ के ऐलान के साथ ही इसकी पंच लाइन ने सबके दिमाग को हिलाकर रख दिया था। इसे आईडीएमबी ने भी काफी अच्छी रेटिंग दी है। इसकी एक पंच लाइन काफी पॉपुलर हो रही है, ‘ताली: बजाउंगी नहीं बजवाउंगी’। सुष्मिता ने फैंस को अपनी एक्टिंग से ताली बजाने पर मजबूर कर दिया ।

Four More Shorts Please
Four More Shorts Please

इस वेब सीरीज की पूरी कहानी मुंबई में रहने वाली चार लड़कियों जर्निलिस्ट दामिनी, (शायोनी गुप्ता) दूसरी अंजना (कीर्ति कुल्हारी) तीसरी (गुरबानी) और चौथी है उमंग (गुरबानी) और चौथी सिद्धि पटेल पर केंद्रित है। इसमें दिखाया गया है कि हर महिला की इच्छा अलग होती हैं, जिन्हें अहमियत देने की आवश्यकता है।

Chudails

‘चुड़ैल’ एक लोकप्रिय वेब सीरीज थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। पूरे शो में महिला किरदारों को काफी सशक्त दिखाने की कोशिश की गई थी। सीरीज की कहानी चार महिलाओं पर आधारित थी, जो अलग अलग सामाजिक बैकग्राउंड से आती हैं। शो में महिला किरदार कुप्रथाओं की बेड़ियों को तोड़ने की पूरी कोशिश करती हैं।

Maharani
Maharani

महारानी वेब सीरीज इतनी फेमस हुई है कि इसका तीसरा सीज़न अभी हाल में ही रिलीज़ हुआ है।। वेब सीरीज महारानी में हुमा कुरेशी मुख्य किरदार में हैं और उन्होंने अपने किरदार के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि महिलाओं को समाज में सम्मान अधिकार मिलना चाहिए। महारानी ने महिला सशक्तिकरण को एक नया रूप देने की पूरी कोशिश की है। इसके साथ ही इसमें ये भी बताया गया है कि हर वर्ग के लोग सम्मान के हकदार होते हैं।

She
She

शी वेब सीरीज एक ऐसी कहानी है, जिसे पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत में दिखाया गया है। फिलहाल ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। यह एक बेहद बोल्ड सीरीज़ थी, जिसकी कहानी एक आम महिला महाराष्ट्र पुलिस के जीवन पर केंद्रित है, जिसे शहर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए एक मिशन पर भेजा गया है। इस सीरीज़ को मशहूर निर्माता इम्तियाज़ जली ने बनाया था।

Mai
Mai

साक्षी तंवर ने कुछ समय पहले एक वेब सीरीज़ की थी, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग की सभी ने तारीफ की थी। साक्षी ने जिस वेब सीरीज़ में काम किया था, उसका नाम माई था। साक्षी ने इसमें मिडिल एज्ड औरत की भूमिका निभाई थी, जो अपने बच्चे को बचाने के चक्कर में गलती से एक अंडरवर्ल्ड के सरगना को मार देती है, जिसके बाद उसका दबदबा कायम होने लगता हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...