गजब है इस व्यक्ति का टैलेंट! 40 फीट से गिरते रसगुल्ले को मुंह करता है कैच, वायरल वीडियो देखकर हर कोई हैरान
Rasgulla Man : रसगुल्ला को 30 से 40 फीट उंचाई तक उछालकर खाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। लेकिन एक ऐसा व्यक्ति है, जो इस कला को लोगों के सामने भी दिखा सकता है। आइए जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में-
Rasgulla Man Viral Video: रसगुल्ला एक ऐसी मिठाई है, जो छेने से बनी होती है। इसे कई लोग खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप इसे 30 से 40 फीट की ऊंचाई से उछालकर खा सकते हैं? आपको ये बात सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन ऐसा एक व्यक्ति कर सकता है, जिसका नाम अनुज यादव है। अपने इस असाधारण टैलेंट की वजह से वे पूरे देश में ही नहीं, विदेशों में भी चर्चित हो रहे हैं। इसलिए अब उन्हें “रसगुल्ला मैन” के नाम से जाना जाने लगा है। आइए जानते हैं उनके इस अद्भुत सफर की कहानी-
रिकॉर्ड करना चाहते हैं कायम
Also read: मानसून में पटनीटॉप घूमने की पूरी जानकारी, इस तरह बनाए प्लान

बता दें कि अनुज यादव का सपना है कि वे अपनी इस कला को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा सकें। उनके साथ-साथ उनका परिवार भी यही चाहता है कि उनका ये टैलेंट पूरी दुनिया के सामने आए। बता दें कि अनुज को बचपन से चीजों को उछालकर मुंह में कैच करके खाने का शौक था। पहले वे मूंगफली और चने जैसी चीजों को मुंह में उछालकर कैच करके खाया करते थे, अब वे रसगुल्लों को 30-40 फीट की ऊंचाई तक उछालकर सीधा मुंह में उछालकर खाना पसंद करते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री के सामने दिखाई है ये कला
अनुज के इस टैलेंट को इटावा जिले में काफी पहचान मिल चुकी है। उन्होने एक कार्यक्रम में 8 से 10 रसगुल्लों उछालकर मुंह में कैच करके खाकर दिखाया था, जिसे कई लोग देखकर दंग हो गए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने भी अनुज अपनी इस विशेष कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा अनुज ने टीवी शो “इंडिया गॉट टैलेंट” के सीजन 8 में भी अपनी इस कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
