गुलाब जल से घर पर बनाएं ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स, बचेगा हजारों का खर्चा, चेहरे पर आएगी नेचुरल गुलाबी चमक: Making Rose Water At Home
how to make natural rose water at home and their beauty products

Overview: गुलाब जल से घर पर बनाएं ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स

How to make pure rose water at home: गुलाब जल स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसमें ऐसे कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर गुलाबरी निखार आता है। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा का पीएच बैलेंस बना रहता है। इसमें एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं।

How to make pure rose water at home(Making Rose Water At Home): गुलाब जल स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसमें ऐसे कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर गुलाबरी निखार आता है। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा का पीएच बैलेंस बना रहता है। इसमें एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं।

इसके रोजाना इस्तेमाल से चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं। आप चाहें, तो घर पर ही गुलाब जल तैयार कर सकते हैं। आइए जानें घर पर गुलाब जल कैसे बनाएं? गुलाब जल से कौन-से ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाए जा सकते हैं?

Also read: भाई भी लेंगे बलाएं अगर राखी पर पहन लिए हिना खान के ये लेटेस्ट सूट, दिखेंगी सबसे खूबसूरत: Hina Khan Suit Designs

गुलाब जल कैसे बनाएं?- How to Make Rose Water at Home?

Making Rose Water At Home
How to Make Rose Water at Home?

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर साफ कर लें। अब एक बर्तन में 2-3 कप पानी डालें।
स्टेप 2: इसमें गुलाब की साफ पंखुड़ियों को भी मिला लें। इस बर्तन को मीडियम फ्लेम पर गैस पर रख दें।
स्टेप 3: इस पानी को धीमी आंच पर पकाएं। इसमें उबाल नहीं आना चाहिए।
स्टेप 4: कुछ ही देर में गुलाब की पंखुड़ियों का रंग पानी में नजर आने लगेगा।
स्टेप 5: गैस बंद करके इसे छान लें और कांच की बॉटल में स्टोर कर लें।

रोज वाटर फेस पैक बनाएं

rose face pack
Make water face pack everyday

खुद तैयार किए हुए गुलाब जल से आप रोज वाटर फेस पैक बना सकते हैं। गुलाब की पत्तियों को गुलाब में 4 घंटे के लिए भीगो लें। इसके बाद इन पत्तों को पीस कर पैक तैयार कर लें। साथ में इसमें 3 चम्मच शहद मिलाएं। इसे फ्रिज में 10 मिनट ठंडा करने के बाद चेहरे पर लगा लें।

रोज वाटर टोनर बनाएं

स्किन पोर्स को क्लीन करने और चेहरे पर निखार लाने के लिए आप रोज वाटर टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप घर पर खुद ही बना सकते हैं। इसके लिए गुलाब जल 1 कप फिल्टर पानी और एक पार्ट विच हेजल को मिक्स करें। इस तरह से आपको रोज वॉटर टोनर तैयार हो जाएगा।

रोज वाटर मेकअप रिमूवर कैसे बनाएं?

Best Makeup Remover
How to make rose water makeup remover?

केमिकल वाले मेकअप रिमूवर आपकी स्किन को साफ करने के साथ-साथ नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में गुलाब जल से आप घर पर ही मेकअप रिमूवर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए गुलाब जल में 3 बूंद ऑलिव ऑयल या फिर कोकोनट ऑयल मिक्स कर लें। इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इससे आपका मेकअप भी क्लीन होगा और स्किन भी हाइड्रेटिंग और ग्लोइंग होगी।

रोज वाटर फेस सीरम बनाएं

देसी गुलाब जल को आप फेस सीरम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घर पर बने होममेड गुलाब जल को चेहरा साफ करने के बाद सीरम की तरह स्किन पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा मॉइस्चराइज रहेगी।

शॉवर स्प्रे बनाएं

make shower spray
make shower spray

घर पर बनाए हुए देसी गुलाब जल से आप शॉवर स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं। नहाने से पहले आप अपने चेहरे और पूरे शरीर पर गुलाब जल लगाकर मसाज करें और फिर नहाएं। इससे आपकी स्किन भी एक्सफोलिएट होगी और शाइन करेगी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...