Thank You for Coming Trailer: भूमि पेडनेकर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से घोषणा की थी कि उनकी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का ट्रेलर 6 रिलीज होगा। बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर अपने अकाउंट से उन्होंने रिलीज कर दिया है। इसमें भूमी के साथ शहनाज गिल, कुशा कपिल और डॉली सिहं मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म देशभर में 6 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म में रेहा कपूर के पति करन बूलानी डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। यह एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म हैं जिसकी निर्माता एकता कपूर और रिया कपूर हैं। इस फिल्म में आपको अनिल कपूर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।
इस राजकुमारी की फेयरी टेल है हटके
भूमि ने ट्रेलर का कैप्शन देते हुए लिखा है कि इस राजकुमारी की फेयरीटेल है सबसे हटकर। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर अंदाजा हो रहा है कि यह एक लाइट एंटरटेनमेंट मूवी है। इसमें आपका कनिका कपूर से होती है। कनिका का रोल भूमि निभा रही हैं जो कि उम्र के 30 वें पड़ाव पर हैं। वह अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहती है। वो प्यार को पाना चाहती है। और एक सफेद घोड़े पर आने वाले राजकुमार से परे उसका अपना एक जीवन को देखने का नजरिया है। इसमें कुछ ऐसे डायलॉग हैं जिन्हें सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट सज जाएगी। इस फिल्म के बारे में एक और खास बात है कि यह फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिलम फेसटिवल में 15 सितंबर को दिखाई जाएगी।
मैं जान पाया आधी दुनिया के सपनों को
करन के लिए यह प्रोजेक्ट कई मायनों में खास। सबसे बड़ी बात है कि वो इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं तो दूसरी ओर यह फिल्म पूरी तरह से महिला पात्रों पर केंद्रित है। यह आज के जमाने की अपने सपनों को जीने वाली लड़कियां हैं जो कहीं से भी बेचारी नहीं हैं। करन का कहना है इस फिल्म के जरिए मैं यह जानने में कामयाब रहा है कि एक महिला के दुनिया सपनों के राजकुमार के इतर भी क्या है। यह महिलाएं सेक्स की बात करती हैं, ऑर्गेज्म भी इन्हें चाहिए। वहीं उन्हें इस बात की भी चिंता है कि ऐसा तो नहीं कि बड़ी उम्र में उनके बच्चे नहीं हो पाएंगे।
यह भी देखे-‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी का होगा कोर्टरूम ड्रामा: Jolly LLB 3 Cast News