इन कॉम्बिनेशन को गर्मिया खत्म होने से पहले जरूर करें ट्राई: Summer Trendy Outfits
Bollywood Inspired Summer Trendy Outfits

Summer Trendy Outfits: गर्मियों की तपती धूप में घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। अक्सर गर्मियों के मौसम में हम जब भी किसी काम के लिए बाहर निकलते हैं, तो धूप को बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल होता है। पांच मिनट की धूप में ही जहां आप पसीने में तर हो जाते हैं, वहीं इस गर्मी से होने वाली चिपचिपाहट भी बेहद इरिटेट करती है। ऐसे में अगर आप खुद को गर्मी के प्रकोप से बचाना चाहते हैं, तो शायद ये बदलाव कसके खास काम आने वाला है। ढीले ढाले और हल्के रंग के कपड़ों में गर्मी कम लगती है। ड्रेसिंग सेंस के इस हल्के से बदलाव से आप खुद को गर्मी और सूरज की तमतमाती धूप से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं उन कलर कॉम्बिनेशन के बारे में, जिनको इस गर्मी के मौसम आप ट्राई करके गर्मी से खुद का बचाव कर सकते हैं।

Read More : सिंपल कपड़े को स्टाइलिश लुक देंगी ये सिल्वर ज्वेलरी: Silver Jewellery Design

क्या कभी सोचा है, आखिर क्यों बॉलीवुड की हसीनाएं पसंद करती हैं लाइट कलर्स ?

क्यों पहने हल्के रंग के कपड़े?

हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप गर्मी के प्रकोप से काफी हद तक निजात पा सकते हैं। एक तरफ जहां गर्मी के मौसम में बहुत तेज चिलमिलाती धूप होती है वहीं आप कम गर्मी के अनुभव के लिए हल्के रंग के कपड़े ट्राई कर सकते हैं। हल्के रंग के कपड़े पहनने से पसीना बेहद जल्दी सूख जाता है, जिससे आपको कम गर्मी लगती है। हल्के रंग के कपड़े जहां गर्मी के मौसम में आपको कंफर्ट देते हैं, बल्कि साथ ही ये आपकी आंखों को भी शांति देते हैं।

पिंक, येलो और ब्लू का स्प्लैशी कॉम्बो

आलिया भट्ट का नाम लेते ही हर किसी के दिल की धड़कन जैसे थम जाती है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शनाया और हम सबकी प्यारी गंगुबाई बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जो गर्मियों में मस्ट ट्राई आउटफिट कलर कॉम्बो है। इस खास लुक में उन्होंने पिंक, येलो और ब्लू के लाइट शेड्स का एक स्प्लैश आउटफिट कैरी किया जिसमे वो बेहद कूल लग रही थी। गर्मी के मौसम में कूल महसूस करने और कूल दिखने के लिए इस कलर कॉम्बो को ट्राई जरूर करें।

पिंकी दीपिका

बार्बी के बाद से वैसे तो पिंक का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन इन दिनों गर्मी से राहत देने वाले कलर्स की लिस्ट में ये कलर भी शामिल है। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमे वो एक पिंक कलर के वन पीस में नजर आ रही थी। इस लुक को एन्हांस करते हुए व्हाइट शूज और सॉक्स भी बेहद कूल लग रहे हैं।अगर आप चाहें तो इस कलर कॉम्बो यानिकि पिंक और व्हाइट कलर का कोई आउटफिट गर्मी से राहत के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

Read More : यह कोरियन ज्वेलरीज कर रही हैं मार्केट में खूब ट्रेंड, आप भी करें ट्राई: Trendy Korean Jewellery

लेवेंडर भी है शानदार

जब बात कलर कॉम्बिनेशन की हो, तब भी लेवेंडर अकेला सभी कलर कॉम्बो को पछाड़ देता है। आंखों को सुकून देने वाला ये लेवेंडर कलर बेहद क्लासी है। कृति लेवेंडर कलर के एक आउटफिट में गर्मियों के लिए नई इंस्पिरेशन दे रही हैं। वैसे तो लेवेंडर अपने आप में कंप्लीट है, लेकिन इसके साथ आप व्हाइट या पिंक भी पेयर कर सकती हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट

ब्लैक एंड व्हाइट जमाने से लेकर कलर के जमाने तक, ये कलर कॉम्बो एवरग्रीन है। अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक व्हाइट कलर के आउटफिट में तस्वीर साझा की, जिसमे उन्होंने ब्लैक बूट्स कैरी किए थे। अगर आप चाहें तो अनन्या के इस ब्लैक व्हाइट कॉम्बो से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।