गर्मियों में इन कंफी आउटफिट्स को करें अपने वार्डरोब में एड

गर्मी की वजह से आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचते हैं। ये कपड़े कंफर्टेबिल होने के साथ आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं।

Fashion Tips: गर्मियों का सीजन आते ही हर किसी के कलरफुल कपड़ों का कलेक्शन बाहर आ जाता है। महिलाएं गर्मियों में अपने फैशन के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर देती हैं। इसके साथ ही वह ऐसे कपड़ों का चुनाव करना पसंद करती हैं जो कूल भी हो और कंफर्टेबल भी। गर्मी की वजह से आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचते हैं। ये कपड़े कंफर्टेबिल होने के साथ आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं। हर इंसान का बेहतरीन आउटफिट्स पहनने के साथ कॉन्फिडेंस लेवल एक अप जाता है। इस मौसम में ऑफिस जाने, पार्टी करने या घर रहने तक के हर जगह का आउटफिट अलग होता है। ऐसे में ये जरुरी है कि आप कौन से कपड़ें पहनें जो आपको फैशनेबल तो बनाएं ही साथ में आराम भी दे। आज हम आपको ऐसे ही कुछ आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जो आप गर्मियों में अपने वार्डरोब में एड कर सकती हैं जो आपके फैशन को और क्लासी बना देगा।

कॉटन मैक्सी ड्रेस

गर्मियों में कॉटन के कपड़े में बहुत आराम मिलता है। ऐसे में आप फ्लोरल मैक्सी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। गर्मियों में लाइट शेड की मैक्सी अपने वार्डरोब में शामिल करें। इस आउटफिट में आपको आराम तो मिलेगा ही साथ ही आपका लुक भी चेंज हो जाएगा।

जंपसूट

जंपसूट कई तरह के आते हैं। शॉर्ट, लॉग्स और फॉर्मल भी। आप अगर कहीं घूमने जा रही हैं तो जंपसूट पहन सकती हैं। ये आपके लुक को कूल भी बनाएगा और आपको इसे पहनकर आरामदायक महसूस होता है। आप अपने जंपसूट को स्नीकर के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को और बेहतर बनाएगा।

कुर्ती और प्लाजो

गर्मियों के मौसम स्किन के चिपके हुए कपड़े पहने नहीं जाते हैं। ऐसे में ढीले-ढाले कपड़े पहनने का मन करता है। इसके लिए आप कुर्ती और प्लाजो पहन सकती हैं। गर्मियों में चिकन, कॉटन और कई तरह की कुर्तियों को आप अपने वार्डरोब में एड कर सकती हैं। ये आपके लुक को तो क्लासी बनाएगा ही साथ ही गर्मी से बचने में भी मदद करेगा। कुर्ती को आप ऑक्सीडाइज ज्वैलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।

स्कर्ट

ए लाइन स्कर्ट या लॉन्ग स्कर्ट आपके लुक को चेंज कर देगा। गर्मियों में आप लॉन्ग स्कर्ट को शॉर्ट कुर्ते के साथ पहन सकती हैं। साथ ही इसके कोल्हापुरी चप्पल पहन सकती हैं। वहीं अगर आप शॉर्ट ए लाइन स्कर्ट पहनती हैं तो उसे टी-शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। ये दोनों ही आउटफिट आपके लुक को डिफरेंट बनाते हैं।

शॉर्ट्स

गर्मियों में जो ड्रेस सबसे ज्यादा पहनी जाती है वह है शॉर्ट्स। लड़कियां डेनिम या कॉटन शॉर्ट्स पहनना पसंद करती हैं। इसे क्रॉप टॉप, टी-शर्ट या नॉर्मल टॉप के साथ कैरी किया जा सकता है। इसके साथ आप स्नीकर या स्पोर्ट्स शूज पहनकर लुक को कूल बना सकती हैं।

गर्मियों में इसके अलावा भी कई आउटफिट्स होते हैं जिन्हें आप कैरी कर सकती हैं। ये आपको आराम भी पहुंचाते हैं और आपकी पर्सनैलिटी भी बेहतर बनाते हैं। गर्मियों में कोशिश करें कि आप हल्के रंग के ही कपड़े पहनें।

Leave a comment