SNEHA WAGH

Sneha Wagh Saree Looks: “ना उम्र की सीमा हो” स्टार प्लस पर आने वाला हिट धारावाहिक है, जिसमें विलेन अम्बा मेहता के रोल में स्नेहा वाघ नजर आ रही हैं। स्नेहा इस धारावाहिक में बेहद खूबसूरत साड़ियां पहनती हैं, जिन्हें देखकर आपका भी मन करने लगेगा वैसी ही साड़ी लेने का। आइए नजर डालते हैं “ना उम्र की सीमा हो” फ़ेम स्नेह वाघ की टॉप 10 साड़ियों पर। 

मल्टीकलर सीक्विन साड़ी 

SNEHA

सीक्विन साड़ी तो अभी ट्रेंड में लगातार बनी हुई है लेकिन मल्टी कलर वाली सीक्विन साड़ी का कोई जवाब नहीं है। स्नेहा वाघ की यह मल्टी कलर सीक्विन साड़ी ब्लैक बॉर्डर के साथ है, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का ही स्लीवलेस सीक्विन ब्लाउज़ पहना है। इस तरह की सीक्विन साड़ी पार्टी में खूब पसंद की जाती है और सबसे अलग हटके लुक देती है। 

स्ट्राइप्स साड़ी 

SNEHA

स्नेहा ई यह स्ट्राइप्स साड़ी डबल कलर में है, जो ब्लैक और गोल्डन शेड में है। इसका बॉर्डर गोल्डन बॉर्डर में होने की वजह से बहुत ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। इसे स्नेहा ने बिल्कुल उल्टा मॉडर्न कट आउट वाले ब्लैक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। यह कमाल दिख रहा है। साथ ही स्नेहा ने मराठी नथ भी पहनी है। 

प्लेन रेड साड़ी 

SNEHA

प्लेन रेड साड़ी के जलवे के क्या कहने! यह प्लेन रेड साड़ी गोल्डन ज़री बॉर्डर के साथ है और क्या खूब दिख रही है। इसके साथ स्नेहा वाघ ने फुल स्लीव्स वाला एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज़ पहना है, जो रेड कलर में ही है। स्नेहा का यहां साड़ी पहनने का अंदाज कितना अलग है। इसके साथ उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए गोल्ड रेड चोकर पहना है और हाथ में गोल्डन कंगन हैं। 

पिंक सीक्विन साड़ी 

SNEHA

सीक्विन साड़ी को कैसे एक्सेसराइज किया जा सकता है, इसे स्नेहा वाघ के इस लुक से सीखा जा सकता है। स्नेहा ने यहां पिंक सीक्विन साड़ी पहनी है और ब्लाउज़ भी मैचिंग है। ग्लोई मेकअप और हेवी जूलरी के साथ स्नेहा का यह लुक काबिलेतारीफ है। सबसे खास उनकी माथापट्टी लग रही है। 

ब्लैक साड़ी 

SNEHA

वो जमाना गया, जब ब्लैक साड़ी को अशुभ माना जाता था। अब ब्लैक साड़ी को ट्रेंडी और मॉडर्न माना जाता है। स्नेहा की यह ब्लैक साड़ी रेड बॉर्डर के साथ है और साड़ी के बीच बीच में गोल्डन ज़री वर्क है, जिससे इस साड़ी की खूबसूरती कई गुना अधिक बढ़ गई है। स्नेहा ने इसके साथ बलक्क स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। बाल में एक ओर लगा गुलाब का फूल स्नेहा की खूबसूरती में इजाफा कर रहा है। 

प्री ड्रेप्ड ब्लू साड़ी 

SNEHA

स्नेहा की यह प्री ड्रेप्ड साड़ी कॉकटेल लुक के लिए परफेक्ट है। इसमें स्नेहा की साड़ी के साथ साथ पहने गए ब्लाउज़ का भी योगदान है। यह ब्लाउज़ मिरर वर्क वाला और डिफरेंट कट आउट के साथ बेहद अट्रैक्टिव दिख रहा है। डायमंड जूलरी और आई मेकअप स्नेह के इस लुक को बेहद खूबसूरत और आकर्षक बना रहे हैं। 

शीयर सीक्विन पिस्ता ग्रीन साड़ी 

स्नेहा की यह साड़ी कितनी खूबसूरत है, इसका अंदाज इसके रंग से लगाया जा सकता है। इसके साथ स्नेहा ने डार्क ग्रीन रंग का ब्लाउज़ पहना है, जो स्लीवलेस है। साथ में स्नेहा ने डायमंड और एमेरल्ड स्लीक नेकलेस पहना है, जो बहुत स्मार्ट लुक दे रहा है। स्नेहा के वेवी बाल भी बहुत प्यारे लग रहे हैं। 

रानी पिंक साड़ी 

SNEHA

रानी पिंक साड़ी की बात ही अलग होती है। यह सिर्फ रंग की वजह से ही इतनी खूबसूरत हो जाती है कि कमाल दिखती है। इस साड़ी की खासियत इसके किनारे लगा पतला लेस का बॉर्डर है। इसके साथ स्नेहा ने स्लीवलेस हेवी एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज़ पहना है, जो बहुत प्यारा दिख रहा है। 

बाटिक प्रिन्ट साड़ी 

SNEHA

यह बाटिक प्रिन्ट साड़ी बहुत खूबसूरत रंगों में है। यह पीलें गुलाबी और सफेद रंग में है जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती बढ़ गई है। साड़ी का बॉर्डर गुलाबी रंग में है और इसे स्लीवलेस गुलाबी ब्लाउज़ के साथ स्नेह ने पेयर किया है। इस लुक पूरा करने के लिए स्नेहा ने ऑक्सीडाइज्ड जूलरी पहनी है उआर बालों में सफेद गुलाब लगाया है। 

लाइट पिंक लिनन साड़ी 

SNEHA

लाइट पिंक लिनेन साड़ी गर्मी के मौसम में कूल दिखती है। इस साड़ी को स्नेह वाघ ने एक अवॉर्ड समारोह के दौरान पहना था। यह एक बॉर्डर वाली साड़ी है, जिस पर डार्क पिंक और यलो कलर के स्ट्राइप्स बने हुए हैं। इसे स्नेहा ने हेवी गोल्ड चोकर, झुमका और मराठी नथ के साथ पेयर किया है।