TV Celebrity Style: टेलीविजन जगत की सबसे चहेती भारतीय मॉडल और अदाकारा रचना मिस्त्री जानी मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस रचना मिस्त्री ने कई टीवी शोज किए जिनके बाद आज हर कोई रचना को जनता है और उन्हें फॉलो करता है। रचना ने अपने करियर की शुरआत मराठी शो गर्ल्स हॉस्टल से की थी। रचना कहती है कि वह काफी ज्यादा सुलझी हुई एक्ट्रेस हैं और अपना पूरा 100% परफॉर्मेंस देती हैं। लाइट, कैमरा, एक्शन ही उनकी जिंदगी है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रचना काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और रील्स भी बनाती है। रचना मिस्त्री ने अपने अंदाज और अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना दिया है।
टेलीविजन जगत की जानी मानी एक्ट्रेस रचना मिस्त्री ने कई सीरियल और वेबसेरिज की हैं। एक्ट्रेस रचना मिस्त्री ने बैरिस्टर बाबू, शक्ति अस्तित्व के अहसास की, दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली, चन्द्रशेखर, ना उम्र की सीमा हो, थपकी प्यार की 2 में जैसे हिट शोज में काम किया है। एक्ट्रेस रचना मिस्त्री सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने हॉट फोटोज भी पोस्ट करती है। रचना मिस्त्री के फैन्स भी उनके ड्रेसिंग सेंस के भी दीवाने है। इस लेख में जानिए एक्ट्रेस रचना मिस्त्री के कुछ ड्रेसिंग सेंस के बारे में। जिन्हें देखकर आप भी आइडिया ले सकती हैं।
TV Celebrity Style: व्हाइट लहंगा चुन्नी

व्हाइट लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ व्हाइट गोल्डन लाइन में दुप्पटा बहुत ही यूनिक लुक दे रहा है। इस पूरी व्हाइट ड्रेस के साथ हाथों में रेड और व्हाइट चूड़ी पहनी है व गले में नेकपैक नेकलेस पहना है उसके साथ में उसी कलर के इयरिंग पहने हैं जो बहुत ही सोबर लुक दे रहा है।
बेल्ट वाली सारी

ब्राउन और गोल्डन प्लेट की साड़ी में एक्ट्रेस रचना मिस्त्री ने नॉर्मल लाइट मेकअप किया है। साड़ी को एक गोल्डन बेल्ट के साथ और 3/4 स्लीव के साथ कैरी किया है। इस ड्रेस में अपने बालों को ओपन रखा है और हाथों में लाल चूड़ी , गले मे व्हाइट ब्राउन नेकलेस और कानों में उसके साथ के इयरिंग पहने हैं इसके साथ ही पैरों में गोल्डन सेंडल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
रेड लहंगा चुन्नी

एक्ट्रेस रचना मिस्त्री ने रेड कलर के लहंगा और चुन्नी के साथ हाथों में रेड चूड़ी-व्हाइट डायमेंड चूड़ी के साथ अटेच रिंग पहनी हैं जो हाथों को और भी खूबसूरत दिखा रही है। गले में हेवी नेकलेस के साथ बड़ी नथ, स्टेटमैंट इयरिंग और हेवी मांगटीका भी कैरी किया है।
वन शोल्डर रेड गाउन

वन शोल्डर फुल गाउन बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इस रेड गाउन में व्हाइट और पिंक के कॉन्बिनेशन के साथ लॉन्ग डिजाइनर लाइन बनी हुई है जो कि इसको और भी खूबसूरत दिखा रही है। वन साइड शोल्डर में वन साइड हैवी फ्लैट चुन्नी डाली है जिस पर सितारे लगे हुए हैं जो की बहुत ही खूबसूरत लग रही है और रॉयल लुक दे रही हैं। वन शोल्डर गाउन के साथ हेवी मांग टीका और स्टेटमेंट इयरिंग, मीडियम नेकलेस और हाथों में येलो और वाइट कलर की चूड़ी और खूबसूरत लुक दे रही है।
