Patna Shuklla Trailer: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रवीना टंडन जिन्होंने अपनी अदाकारी से 90 के दशक में दर्शकों को दिलों पर राज किया। शूल और मातृ जैसी फिल्मों में उनकी बेमिसाल अदाकारी आज भी उनके फैंस को याद है। एक बार फिर ये मस्त मस्त गर्ल ‘पटना शुक्ला’ में अदाकारी का जलवा दिखाने को तैयार हैं। ‘पटना शुक्ला’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें उनके अभिनय की झलक देख एक बार फिर शूल और मातृ की रवीना की याद ताजा हो रही है। रवीना की इस फिल्म का दर्शक लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही ‘पटना शुक्ला’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। आइए जानते हैं कि आखिर क्या खास है इस फिल्म में और कब और कहां आप इसे देख सकते हैं।
एजूकेशन डिपार्टमेंट में हो रही धांधली के खिलाफ लड़ेगी पटना शुक्ला
‘पटना शुक्ला’ कहानी है एक महिला वकील की। जिसके पति का मानना है कि बतौर वकील वो सिर्फ एफिडेविट ही बना सकती है। कोई केस उसके पास आता नहीं और न ही वो इसके लायक है। हां लेकिन उसके खाना बनाने की कला का पति मुरीद है। ट्रेलर की शुरूआत में दिखाया जाता है कि तनवी (रवीना टंडन) के घर पर उनके पति के दोस्त आए हैं। खाने की तारीफ करते हुए दोस्त की पत्नी कहती है आपके खाने की बहुत तारीफ सुने हैं। इस पर रवीना कहती हैं कि मैं सिर्फ हाउसवाइफ ही नहीं हैं। तभी तनवी का पति बोलता है कि छोटे मोटे केस मिल जाते हैं लेकिन तनवी एफिडेविट बहुत अच्छा बना लेती है। लेकिन एक दिन तनवी अपनी डिग्री के बल पर पूरे एडमिनिस्ट्रेशन के सामने खड़े होने की हिम्मत जुटाती है। तनवी के पास एक लड़की आती है जो ग्रेजुएशन में फेल हो गई है। वो अपनी कॉपी रिचेक करवाने की मांग करती है। ऐसे में अदालत के अंदर और बाहर दोनों जगह तनवी को मुश्क्लिों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इस केस का लेकर वो बिहार में होने वाले एजूकेशन डिपार्टमेंट में बड़े स्कैम का खुलासा करने की सोच लेती है। इस इंसाफ की लड़ाई में क्रिमिनल तनवी को नहीं उसके परिवार को परेशान करते हैं। ट्रेलर में दिख रहा है कि घर पर बुलडोजर चल रहा है, तनवी के पति की नौकरी चली जाती है। जो लड़की केस लड़ने आती है वो भी अस्पताल पहुंच जाती है। फिर भी वो तनवी से कहती है दीदी हम नहीं झुकेंगे और तनवी भी उसका साथ देने को तैयार हो जाती है। अब तनवी इस जंग को किस तरह जीत पाती है ये देखने के लिए फिल्म जरूर देखें।
कब और कहां होगी स्ट्रीम
‘पटना शुक्ला’ का लम्बे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। फिल्म 29 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में रवीना टंडन के साथ मानव विज, सतीश कौशिक, जतिन गोस्वामी,चंदन रॉय सान्याल, और अनुष्का कौशिक जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्माण अरबाज खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है।

