भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट प्लेस से हो चुके हैं बोर तो इन जगहों पर मिलेगी शांति
ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस अब लोगों से खचाखच भरे होते हैं, ऐसे में उन लोगों को ये पसंद नहीं आता है जो शहर से दूर सुकून की तलाश में यहां आए थे।
Cool Places to Visit: शहरों की भीड़भाड़ में रोज काम पर जाना और घर आना सभी का रूटीन होता है। जिससे हर कोई बुरी तरह थक जाता है और इस थकान को दूर करने के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश होती है, जहां मन को शांति मिले। कई लोग वीकेंड पर किसी फेमस हिल स्टेशन की तरफ निकल पड़ते हैं, लेकिन वहां भी उन्हें जमकर भीड़भाड़ मिलती है। ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस अब लोगों से खचाखच भरे होते हैं, ऐसे में उन लोगों को ये पसंद नहीं आता है जो शहर से दूर सुकून की तलाश में यहां आए थे। इसीलिए हम आपको आज उन जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप शांति से अपना वक्त बिता सकते हैं।
हिमालयन रेंज में बसा मुनस्यारी

अगर आप अपने वीकेंड में कहीं जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड के मुनस्यारी जा सकते हैं। जहां आपको सिर्फ और सिर्फ सुकून नजर आएगा। वैसे तो ये जगह एडवेंचर करने वालों के लिए मशहूर है, लेकिन अगर आपको शांति की तलाश है तो आपके लिए ये परफेक्ट डेस्टीनेशन हो सकती है। अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो यहां उसके कई सारे विकल्प आपको मिल जाएंगे। थोड़ा सा ऊपर जाते ही हिमालय की हसीन वादियां आपको नजर आएंगीं। यानी नेचर के बीच आप खुद को पाएंगे। दिल्ली से यहां आप 12 से 14 घंटे में पहुंच सकते हैं।
लैंसडाउन में मिलेगी शांति
पहले जहां लोग मसूरी या ऋषिकेश जाना पसंद करते थे, वहीं अब कई युवा ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां पर काफी कम लोग पहुंचते हैं, या फिर जहां वो कभी नहीं गए। अगर आपको भी ऐसी ही किसी शांत जगह की तलाश है तो आप लैंसडाउन जा सकते हैं। उत्तराखंड के कस्बे कोटद्वार के नजदीक मौजूद इस हिल स्टेशन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यहां आपको खूबसूरत पहाड़ और चीड़ के जंगल देखने को मिलेंगे। दिल्ली से यहां की दूरी महज 6 से 7 घंटे की है। इस छोटे से हिल स्टेशन में आपको आसानी से सस्ते रूम मिल जाएंगे।
हिमाचल का मशोबरा

अगर आप शिमला, मनाली या फिर धर्मशाला घूम चुके हैं तो आपके लिए मशोबरा काफी अच्छी जगह हो सकती है। शिमला जिले में आने वाले इस छोटे से कस्बे में फिलहाल आपको शांति मिल जाएगी। यानी ये ज्यादा भीड़भीड़ वाला इलाका नहीं है। यहां आपको प्रकृति के काफी खूबसूरत नजारे दिखेंगे और शाम को नदी के किनारे बैठ सकते हैं। जंगली जानवरों की भी यहां भरमार है, इसीलिए अगर आपका दिन अच्छा रहा तो कोई न कोई हिरन या फिर हिमालयी जानवर आपको दिख जाएगा। यहां का लक्का बाजार लकड़ियों से बने हस्तशिल्प के लिए मशहूर है। यानी ये आपकी परफेक्ट ट्रिप हो सकती है।
धर्मकोट में बिताएं सुकून भरी रात
हिमाचल में ही एक छोटी सी जगह धर्मकोट भी है, जहां आप सुकून से कुछ दिन बिता सकते हैं। ये जगह विदेशी पर्यटकों में काफी मशहूर है, खासतौर पर इजरायली यहां काफी ज्यादा घूमने जाते हैं। इसीलिए इसे मिनी इजरायल भी कहा जाता है। सुकून की बात हमने इसलिए कही, क्योंकि इस जगह को मेडिटेशन के लिए जाना जाता है। यहां जाकर आप बाहरी दुनिया को कुछ देर के लिए भूल जाएंगे।

खासतौर पर हरे पेड़ों से घिरी इस जगह में रात का नजारा देखने लायक होता है। क्योंकि ये जगह ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ों से पूरी तरह से घिरी हुई है, ऐसे में मई-जून की चिलचिलाती गर्मी में भी यहां ठंड का एहसास होता है। यहां की शांति आपके कानों को खूब भाएगी और आपको अपनी ये ट्रिप याद जरूर रहेगी। धर्मकोट पहुंचने के लिए पहले आपको धर्मशाला, उसके बाद मैक्लॉडगंज और फिर उससे ऊपर जाना होगा।
इन शांत जगहों पर जाकर आपके मन को सुकून मिलेगा साथ ही जब आप ट्रिप से वापस लौटेंगे तो खुद को फ्रेश फील करेंगे।