Wedding Anniversary Trip
Wedding Anniversary Trip

Wedding Anniversary Trip: समंदर की लहरें, बालू पर चलते हुए पैरों के निशान, और आसमान में ढलता सूरज – ऐसे नज़ारों में कुछ तो है जो दिल को बहुत गहराई से छू जाता है। दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां समुद्र किनारे बिताए पल सिर्फ यादें नहीं बनते, बल्कि एक एहसास छोड़ जाते हैं जो सालों तक मन में बसा रहता है। ये बीच सिर्फ छुट्टियों के लिए नहीं, बल्कि उन खास पलों के लिए भी होते हैं जिन्हें हम सबसे ज्यादा संजो कर रखते हैं – पहला सफर, हनीमून, या फिर शादी की सालगिरह। आइए जानें दुनिया के कुछ बेहद खूबसूरत और रोमांटिक बीच के बारे में, जहां प्यार हर लहर के साथ बहता है।

बोराकाय वाइट बीच, फिलीपींस

बोराकाय का वाइट बीच, अपनी बारीक सफेद रेत और शांत नीले पानी के लिए जाना जाता है। यहां की शामें बेहद खास होती हैं – सूर्यास्त के वक्त पूरा आकाश गुलाबी-नारंगी रंगों से भर जाता है। यहां साथ में वॉक करना और बीचसाइड डिनर किसी भी कपल के लिए यादगार अनुभव बन सकता है।

ग्रेस बे, टर्क्स एंड केकोस

अगर आप किसी शांत और कम भीड़भाड़ वाले बीच की तलाश में हैं, तो ग्रेस बे एक बेहतरीन विकल्प है। साफ नीला पानी, लंबा फैला हुआ किनारा और आसपास का सन्नाटा इसे बेहद रोमांटिक बना देता है। यहां वॉटर स्पोर्ट्स से ज़्यादा, शांति में एक-दूसरे को महसूस करना ही खास बात है।

नवागियो बीच, ग्रीस

ग्रीस के ज़ाकिंथोस द्वीप पर स्थित नवागियो बीच एक अनोखी जगह है – यहां बीच तक पहुंचने के लिए सिर्फ बोट का सहारा लिया जा सकता है। ऊंची चट्टानों से घिरा ये छोटा-सा बीच जैसे किसी फिल्म का सेट लगता है। यहां साथ में वक्त बिताना किसी एडवेंचर से कम नहीं होता।

माया बे, थाईलैंड

माया बे असल में बहुत ही खूबसूरत है बीच है। चारों ओर ऊंची चट्टानों से घिरा ये बीच नीले पानी और सफेद रेत का परफेक्ट मेल है। यहां की खासियत है इसका थोड़ा रहस्यमयी, थोड़ा रोमांटिक माहौल, जो हर पल को खास बना देता है।

माउ, हवाई

हवाई का माउ द्वीप उन जगहों में से है जहां प्यार सिर्फ महसूस नहीं होता, बल्कि आस-पास के नज़ारे उसे जीने देते हैं। यहां का कपाालुआ बीच, वॉइलिया और मकैना बीच – हर एक में कुछ अलग बात है। सुबह की ताज़गी, शाम का सूरज और रात की हवा – सब मिलकर एक परीकथा जैसा माहौल बना देते हैं।

एंटिगुआ का पिंक सैंड्स बीच

यह बीच अपने नाम की तरह ही खास है – यहां की रेत हल्के गुलाबी रंग की होती है, जो इसे और भी रोमांटिक बना देती है। यहां सैर करते वक्त ऐसा लगता है जैसे हर क़दम पर कोई कविता लिखी जा रही हो। कपल्स के लिए यह जगह एक शांत, लेकिन रंगीन अनुभव देती है।

बेलीज का प्लेसेंसिया बीच

अगर आप कुछ अलग और कम टूरिस्ट वाली जगह चाहते हैं, तो बेलीज का यह बीच एक छुपा हुआ खज़ाना है। यहां की सुंदरता सादगी में है – नीला पानी, नरम रेत और पास में लोकल गांवों की संस्कृति इसे बेहद असली और आत्मीय बनाती है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...