पंगोट की ख़ास बात
एकांत की तलाश में हैं और प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं? तो आपको पंगोट ज़रूर जाना चाहिए।
Pangot Nainital Trip: नैनीताल को हमारे देश के सबसे ख़ूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के रूप में जाना जाता है। यही वजह है कि इस जगह पर दुनिया भर से सैलानी आते हैं। लेकिन इस जगह पर एक और पर्यटक स्थल है जो भीड़भाड़ से दूर अपने शांत वातावरण और ख़ूबसूरत मौसम के लिए जाना जाता है। यदि आप एकांत की तलाश में हैं और प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं? तो आपको पंगोट ज़रूर जाना चाहिए। यह उत्तराखंड का एक बहुत ही ख़ूबसूरत हिल स्टेशन है। यदि आप नैनीताल घूमने आते हैं तो आपको इस जगह पर भी आना चाहिए। इस जगह पर आप अपनी साप्ताहिक छुट्टियों के दौरान आ सकते हैं। यह परिवार और दोस्तों के साथ आने के लिए भी बहुत ही उपयुक्त जगह है।
Also read: Travel: गर्मी में घूमने के लिए नैनीताल के 10 बेस्ट पर्यटन स्थल
पंगोट की ख़ास बात

पंगोट नैनीताल से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बहुत ही शांत और ख़ूबसूरत गांव है, जो उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत और उभरता हुआ हिल स्टेशन है। पंगोट का मुख्य आकर्षण इसका शांत वातावरण और ख़ूबसूरत मौसम है। जिसे और भी ज़्यादा ख़ास बनाने का काम इस जगह पर मौजूद पक्षी करते हैं। ईय जगह पर हर साल पक्षियों की लगभग 580 प्रजातियां आती हैं। यदि आप बर्ल्ड वाचिंग के शौक़ीन हैं तब तो यह जगह आपके लिए किसी जन्नत की तरह से है। इस जगह पर घूमते हुए आपको रास्ते में कई तरह की हिमालयी प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं। लैमरजियर, ब्लू-विंग्ड मिनाला, हिमालयन ग्रिफन, चित्तीदार और स्लेटी-समर्थित फोर्कटेल, रूफ-बेलिड नेल्टवा, रूफ-बेल्ड वुडपेकर और खालिज तीतर दिख जाते हैं।
सनसेट का खूबसूरत नज़ारा

पंगोट को अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के साथ साथ सनसेट के खूबसूरत नज़ारे के लिए भी जाना जाता है। इस जगह पर आकर आप सूर्यास्त देखने का भी आनंद ले सकते है। इस जगह से डुबते हुए सूरज को देखना बहुत ही लाजवाब होता है। चारो तरफ़ सूर्य की लालिमा फैली होती है और हर पल बदलता दृश्य आक अलग तरह का सम्मोहन पैदा करता है। इस जगह का यह सबसे बड़ा आकर्षण माना जाता है जिसे देखने के लिए दूर दूर से सैलानी आते हैं और इस जगह पर विडीओग्राफ़ी करना पसंद करते हैं।
बर्डवॉचर्स के लिए स्वर्ग

पांगोट को बर्डवॉचर्स के लिए स्वर्ग कहा जाता है। यही वजह है कि नैनीताल आने वाले सैलानी इस जगह की तरफ़ आते हैं और इस जगह की शांति के बीच चिड़ियों की चहचहाहट सुनकर ख़ुश हो जाते हैं। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में वनस्पतियों की एक समृद्ध विरासत मौजूद है जिसकी वजह से मनमौजी पक्षियों की एक भारी संख्या इस जगह को अपना घर बनाती है। इस जगह पर 580 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां दर्ज की गई हैं। इस जगह पर आकर आप इन सभी को देख सकते हैं।
पंगोट में घूमने की जगहें

पंगोट में घूमने के लिए काफ़ी कुछ है। इस जगह पर आकर आप नैनीताल झील, नैना पीक, पंगोट और किलबरी पक्षी अभयारण्य, गुआओ हिल्स, नैना देवी मंदिर पंगोट और कैंची धाम की यात्रा कर सकते हैं। यह सभी जगहें पंगोट के आसपास स्थित हैं और सैलानियों की ट्रैवल लिस्ट में रहती हैं। यदि आप जीवन की भागदौड़ से दूर कुछ समय प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं तो एक बार इस खूबसूरत जगह की यात्रा जरूर करें।
