हिल स्टेशन्स की भीड़ से दूर घूमने के लिए बेस्ट है ज्योलीकोट की वादियां, शिमला और मनाली भी पड़ जाएंगे फीके: Jeolikote Destination
Jeolikote Destination

Overview: ज्योलीकोट हिल स्टेशन पर घूमने की जगहें

यहां रास्ते में आपको नेचर की असली खूबसूरती देखने को मिलेगी। नैनीताल जिले के अंदर आने वाला ज्योलीकोट अपनी खास आबोहवा के लिए जाना जाता है। यहां दूर-दूर से टूरिस्ट शांति के पल बिताने के लिए आते हैं। रोमांच का शौक रखने वाले लोगों के लिए ये जगह बेस्ट है। ज्योलीकोट में घूमने के लिए कई शानदार डेस्टिनेशन्स हैं। आइए जानें-

Jeolikote Destination: अगर आप शिमला और मनाली की भीड़ से थक चुके हैं और किसी शांत जगह की तलाश में हैं, तो आपको नैनीताल के करीब मौजूद ज्योलीकोट को अपनी ट्रेवल बकेट लिस्ट में शामिल करना चाहिए। बहुत कम लोग इस हिल स्टेशन के बारे में जानते हैं। ये हिल स्टेशन नैनीताल से महज 21 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आप बाय रोड भी ट्रेवल कर सकते हैं। यहां की सड़कें बहुत ही खूबसूरत हैं। नैनीताल से ज्योलीकोट के बीच का ट्रेवल आप कभी भूल नहीं पाएंगे।

यहां रास्ते में आपको नेचर की असली खूबसूरती देखने को मिलेगी। नैनीताल जिले के अंदर आने वाला ज्योलीकोट अपनी खास आबोहवा के लिए जाना जाता है। यहां दूर-दूर से टूरिस्ट शांति के पल बिताने के लिए आते हैं। रोमांच का शौक रखने वाले लोगों के लिए ये जगह बेस्ट है। ज्योलीकोट में घूमने के लिए कई शानदार डेस्टिनेशन्स हैं। आइए जानें-

Also read: जापान में Flesh Eating Bacteria ने मचाया कहर, 48 घंटों में जा सकती है मरीज की जान: STSS in Japan

किलबरी पक्षी अभयारण्य, पंगोट

ये जगह अलग-अलग पक्षी देखने के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है। नेचर लवर्स के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं है। किलबरी पक्षी अभयारण्य में पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियां मौजूद हैं। यहां आप फोर्कटेल्स, व्हाइट-थ्रोटेड लाफिंगथ्रश, ब्राउन वुड उल्लू और कॉलर ग्रोसबीक्स जैसे रेयर पक्षियों को देख सकते हैं। इस अभयारण्य में पक्षियों की लगभग 580 प्रजातियां हैं।

नैनी झील

Jeolikote Destination
Naini Lake in Nainital

नैनीताल झील, जिसे नैनी झील के नाम से जाना जाता है, ज्योलीकोट के पास प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है। मीठे पानी की यह झील देश की सबसे अधिक देखी जाने वाली झीलों में से एक मानी जाती है। फैमिली के साथ यहां घूमना तो बनता है।

कालाढूंगी

कालाढूंगी ज्योलिकोट से लगभग 26 किमी की दूरी पर स्थित है। ये जगह अपने खूबसूरत झरनों के लिए जानी जाती है। यहां के अद्भुत नजारे पर्यटकों को दीवाना बना देते हैं। एक बार यहां आने के बाद आपका वापिस जाने का मन ही नहीं करेगा।

मुक्तेश्वर

Mukteshwar
Mukteshwar

2285 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मुक्तेश्वर, नैनीताल जिले के ज्योलिकोट का एक और नजदीकी पर्यटक आकर्षण है। यहां मुक्तेश्वर धाम नाम का एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है। इसके अलावा ये जगह अपने सेनसेट के अद्भुत नजारों के लिए जानी जाती है। इस पहाड़ी की चोटी पर खड़े होकर आप हिमालय के ऐसे नजारे दिखेंगे, जिन्हें देखने के बाद आप अपनी ही आंखों पर विश्वास नहीं कर पाएंगे।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

ये भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित यह पार्क भारत के लुप्तप्राय बंगाल टाइगर के लिए एक संरक्षित क्षेत्र के रूप में काम करता है। ये एक इकोटूरिज्म डेस्टिनेशन है। यहां आपको पौधों की 488 विभिन्न प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी। अगर आपको नेचर से प्यार है, तो ये आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेश है।

ज्योलीकोट का मौसम कैसा है?

What is the weather like in Jeolikot?
What is the weather like in Jeolikot?

ज्योलीकोट का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक ही जाता है। ऐसे में यहां आप दिल्ली की गर्मी से दूर कुछ अच्छे दिन गुजार सकते हैं। यहां आप फैमिली, पार्टनर या दोस्तों के साथ भी फन कर सकते हैं। ये जगह सोलो ट्रिप के लिए भी बेस्ट है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...

Leave a comment