नैनीताल के आसपास के पर्यटन स्थल
नैनीताल को देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय जगहों में शुमार किया जाता है। इस जगह पार घूमने और देखने के लिए काफ़ी कुछ है जिसकी वजह से पर्यटक इस जगह पर खींचे चले आते हैं।
Nainital Tour: नैनीताल देश के उत्तरी हिमालय में स्थित एक ऐसी जगह है जहां पर हर कोई जाना जाता है। यही वजह है कि इस जगह को देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय जगहों में शुमार किया जाता है। इस जगह पार घूमने और देखने के लिए काफ़ी कुछ है जिसकी वजह से पर्यटक इस जगह पर खींचे चले आते हैं, लेकिन जैसे ही त्योहार और छुट्टियों का मौक़ा आता है यह जगह पर्यटकों से भर जाती है। ऐसे में ना तो आपके मुताबिक़ होटल मिल पता है और ना ही खाने-पीने का सही इंतज़ाम हो पाता है। ऐसे में मन करता है कि आसपास की किसी ऐसी जगह पर चले जायें कहाँ पर मन को सकून मिल सके। इसीलिए इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां जाकर आपको शांति और सकून दोनों मिलेगा।
रामगढ़

रामगढ़ नैनीताल के नज़दीक स्थित उन जगहों में से है जोकि शांति और सकून के लिए जानी है। इस जगह पर आपको प्रकृति का बहुत ही ख़ूबसूरत वातावरण मिलेगा। सुंदर पहाड़ और हसीन वादियाँ मिलेंगी जोकि आपके मन को मोह लेंगी। इस जगह पर रहते हुए आप पहाड़ की ख़ूबसूरती को बहुत ही नज़दीक से महसूस कर पाएँगे और भीमताल और नौकुचियाताल भी घूमने का लुत्फ़ उठा पाएँगे। यह जगह नेचर वॉक और बर्ड वाचिंग के लिए बहुत ही अच्छी है।
मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। इस जगह पर प्रकृति का जो प्यार आपको मिलेगा वह शायद ही किसी और जगह पर मिले। इस जगह का मौसम, उमड़ते घूमडेट बादल, देह में सिहरन पैदा करने वाली सर्द हवाएँ सबकुछ रास आएगा। यदि आप साहसिक पर्यटन में रुचि रखते हैं। आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग, पैराग्लैडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज करना पसंद करते हैं तो यह जगह जन्नत है।
रानीखेत

रानीखेत को इसकी सुंदरता के लिए जाना जाता है। इस जगह का प्राकृतिक वातावरण और मौसम दोनों ही बहुत लाजवाब होता है। ऐसा कहा जाता है कि रानी पद्मावती इस जगह की खूबसूरती पर मोहित हो गई थी और इस जगह को अपना घर बना लिया था। जिसकी वजह से ही इस जगह का नाम रानीखेत पड़ा। इस जगह पर रहते हुए आपको जो सकून का अहसास होगा वह कभी नहीं भूल पायेंगे। इस जगह से आप हिमालय की तमाम चोटियों का शानदार नजारा देख सकते हैं।
अल्मोड़ा

अल्मोड़ा को कुमाऊँ गढ़वाल का सबसे बड़ा और लोकप्रिय पर्यटन स्थल के तौर पर जाना जाता है। यह हर मायने में अच्छी जगह है। इस जगह के पर्यटन स्थल, इस जगह का मौसम, इस जगह की बर्फ़बारी, सबके सब बहुत ही लाजवाब हैं। इस जगह की ख़ूबसूरती इतनी बेमिशाल है की इंसान आपने सारे ग़म भूल जाए। इस जगह पर आकर आप मौसम का मज़ा लेने के साथ जीरो प्वाइंट, कसार देवी, नंदा देवी मंदिर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।
बिनसर

बिनसर को प्राकृतिक प्रेमियों का स्वर्ग कहा जाता है। यह जगह अपने हरे भरे प्राकृतिक वातावरण, देवदार के जंगलों, हिमालय की ख़ूबसूरत पर्वत श्रृंखलाओं के लिए जानी जाती है। इस जगह पर आपको तरह तरह के जीव जंतु भी देखने को मिल सकते हैं। यह घाटी इतनी ख़ूबसूरत है कि आपका दिल जीत लेगी। इस जगह पर रहते हुए आप हिमालय को बहुत ही क़रीब से महसूस कर सकते हैं। बिनसर से आप केदारनाथ, त्रिशूल, चौखंबा, नंदा देवी चोटियों की चोटियों को भी देख सकते हैं।
