Nainital Tour: गर्मियों का सीजन धीरे धीरे आने लगा है, और इस समय गर्मियों की छुट्टियाँ भी हमे मिलने वाली हैं। हम इन गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर कहीं न कहीं घूमने जरूर जाते हैं, चाहे वो हम अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाएं या फिर किसी हिल स्टेशन। अगर हिल स्टेशन की बात करें तो नैनीताल (Nainital Tour) वो खास जगह हैं जहां अक्सर हम गर्मियों की छुट्टियों में जाना पसंद करते हैं। अगर आप इन गर्मियों में नैनीताल (Nainital Tour) घूमने जा रहे हैं तो आज हम आपको नैनीताल में ऐसी 3 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए।
तो आइये इस आर्टिकल में नीचे हम आपको नैनीताल (Best Place to Visit in Nainital) के वो तीन सबसे पसंदीदा जगह के बारे में बताते हैं जहाँ लोग अक्सर जाना पसंद करते हैं
नैनीताल झील में करें नौका विहार
कोई नैनीताल (Best Place to Visit in Nainital) आये और नैनीताल झील न जाए ऐसा हो ही नहीं सकता, नैनीताल में पर्यटकों को दूर से अपनी तरफ ये झील आकर्षित करती है। नैनी झील के उत्तर में नैनीताल पीक है वहीं इसके दक्षिण पश्चिम साइड में टिफिन पॉइंट हैं जो अपने आपमें खुद एक खूबसूरत जगह हैं।

नैनी झील में आप बोटिंग जरूर करें, यहां बोटिंग करते वक़्त आपको शानदार नजारे देखने को मिलेंगे जैसे : शाम को सूरज ढलते देखना आदि। आपको बता दें कि नौका विहार करने के लिए आपसे मात्र ₹150 प्रति व्यक्ति लिया जायेगा जो आज के जमाने में बेहद ही कम है।
ट्रैकिंग के शौक़ीन लोग यहां जरूर जाएं
अगर आप ट्रैकिंग के शौक़ीन हो तो आपको नैनीताल (Nainital Tour) से लगभग 5 किलोमीटर दूर टिफिन टॉप की तरफ जरूर जाना चाहिए। यहां से आप पूरे नैनीताल शहर का अद्भुत नजारा देख सकते हैं, साथ ही आपको यहां से नैना देवी मंदिर का दिव्य नजारा भी देखने की मिलेगा।

इस स्थान को डोरोथी सीट के नाम से भी जाना जाता है जबकि अक्सर इस पहाड़ी पर लोग दोपहर का भोजन करना पसंद करते हैं इसलिए इसका नाम टिफिन टॉप पड़ा। टिफिन टॉप से आगे बढ़ने पर आपको शेरवुड स्कूल के पास लगभग 10 किलोमीटर ट्रैकिंग करने का मौका भी मिलेगा, जो की बेहद रोमांचक यात्रा साबित हो सकती है।
भक्तों की आस्था का केंद्र कैंची धाम

आजकल जब से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कैंची धाम से होकर आएँ हैं तब से पूरी दुनिया में कैंची धाम की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि कैंची धाम में कई सारी लोकप्रिय हस्तियाँ जैसे एप्पल कंपनी के संस्थापक, फेसबुक के संस्थापक आदि आ चुके हैं। मान्यताओं के अनुसार यहां पर जाने से आपकी मन्नत पूरी होती है और बाबा नीब करौरी बिना मांगे ही आपके मन की इच्छा पूरी कर देते हैं। नैनीताल (Best Place to Visit in Nainital) से कैंची धाम जाने के लिए आपको प्रति व्यक्ति ₹150 देने होंगे साथ ही नैनीताल से यहां पहुँचने में आपको करीब दो घंटे लगते हैं।
यहां का वातावरण आपको मन की शांति के लिए बेहद ही पसंद आएगा, साथ ही यहां के मंदिर में जाकर आपको एक अलग प्रकार की ऊर्जा मिलेगी।
