Bollywood
Bollywood

Talented Actors in Bollywood: इस आर्टीकल में हम आपके साथ बॉलीवुड के ऐसे 7 कलाकारों के बारे में बातचीत करेंगे जिनमें एक्टिंग के अलावा दूसरे टैलेंट भी कमाल के हैं। जब आप इनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखेंगे तो समझ पाएंगे कि टाइम को मैनेज कर यह मल्टीटास्क बन चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि अभिनय में कमाल करने वाले यह कलाकार और किन खूबियों से भरपूर हैं।

दीपिका पादुकोण : बैंडमिंटन प्लेयर

साल 2007 में आई फिल्म फिल्म ओम शांति ओम के साथ के साथ अपना एक्टिंग करिअर शुरु करने वाली दीपिका पादुकोण का नाम आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार होता है। कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका फिल्मों में एक नायक के तौर पर उभरी हैं। लेकिन अपने पिता की लाड़ली बेटी दीपिका अपने पिता की ही तरह एक अच्छी बैडमिंटन प्लेयर भी हैं। वह नेशनल लेवल तक बैडमिंटन खेल चुकी हैं।

प्रियंका चोपड़ा: एक्टर और सिंगर

पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने तमिल फिल्म थमिजान के साथ अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत की थी। अपने टैलेंट के बल पर प्रियंका बॉलीवुड में सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं। बॉलीवुड में पहचान बनाने के बाद वो हॉलीवुड में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। इन्हें टाइम मैग्जीन ने भी दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया था। अपने क्षेत्र में योगदान देने के लिए इन्हें पद्मश्री भी मिल चुका है लेकिन एक्टर होने के साथ-साथ प्रियंका एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। साल 2012 में उन्होंने अपना पहला इंग्लिश गाना ‘इन माई सिटी’ लॉन्च किया। इस गाने में इंटरनेशनल सिंगर पिटबुल भी थे।

श्रद्धा कपूर: एक्टर और सिंगर

साल 2010 में तीन पत्ती के साथ फिल्मों में अपने एक्टिंग के पत्ते खोलने वाली श्रद्धा कपूर की इमेज बॉलीवुड में द गर्ल नेक्स्ट डोर की है। इन्होंने भले ही तीन पत्ती के साथ अपने करिअर की शुरुआत की थी लेकिन यह फेमस साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 के साथ हुईं। बॉलीवुड की टॉप एक्टर में गिनी जाने वाली श्रद्धा एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। सिंगिंग का यह टैलेंट उन्हें विरासत में मिला है। दरअसल, श्रद्धा कपूर के नाना पंडित पंढरीनाथ कोल्हापुरे, लता के चचेरे भाई थे। श्रद्धा उन्हें आजी बुलाया करती थीं। वह उन्हीं की गायिकी से प्रेरित हैं। श्रद्धा अपनी फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ गाने भी गाती हैं।

श्वेता त्रिपाठी शर्मा: एक्टर, स्कूबा डाइवर और कवि

मिर्जापुर की गोलू गुप्ता और एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी एक मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। वो एक सर्टिफाइड सकूबा ड्राइवर हैं। उन्होंने स्नोकलिंग और डाइविंग अंडमान में सीखी थी। उन्हें घूमने का शौक है। इसके अलावा वे कविताएं लिखती हैं। उन्होंने महिला दिवस पर एक कविता लिखी थी ‘तुम लड़की हो’। जिसे इंटरनेट पर उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।

सैफ अली खान: एक्टर और गिटारिस्ट

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान 1993 में आई फिल्म परंपरा से अपने एक्टिंग करिअर की शुरुआत की। हालांकि 90 के दौर में उनका करिअर एक सोलो स्टार के तौर पर नहीं चल पाया। लेकिन, मल्टीस्टारर फिल्मों में भी वो अपनी एक छवि और धाक बनाने में कामयाब रहे। एक्टिंग से परे वो एक बेहतरीन गिटारिस्ट भी है। वो परिक्रमा बैंड के साथ भी काम कर चुके हैं। वे इंडियन आयडल में भी अपनी फिल्म की प्रमोशन में गिटार बजा चुके हैं। साल 2022 के क्रिसमस का एक विडियो बहुत वायरल हुआ था जिसे करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया था। इसमें वे करीना कपूर के लिए गिटार बजा रहे हैं और उनके बेटे जेह बीच में आ जाते हैं।

राहुल बोस: अभिनेता और प्रोफेशनल रग्बी प्लेयर

अगर आप सामांतर सिनेमा को पसंद करते हैं तो राहुल बोस के एक्टिंग टैलेंट से आप वाकिफ होंगे। राहुल बोस एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही स्पोर्ट्स में भी बहुत माहिर हैं। इन्होंने 11 साल तक भारत को रग्बी में रिप्रेजेंट किया है। यह फिलहाल भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष हैं। बीते दिनों ओडिशा में एक स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा गया है।

मानव कॉल: इंडियन थिएटर डायरेक्टर एक्टर और राइटर

साल 2017 में विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु में अशोक पंडित का किरदार निभाने वाले मानव कौल की पर्सनेलिटी में थिएटर और रंगमंच के साथ दूसरे गुणों में भी कमी नहीं है। वे रंगमंच और एक्टिंग का एक चचिर्त चेहरा हैं। लेकिन इसके परे वे एक लेखक भी हैं। साल 2016 में उनका पहला शॉर्ट बुक कलेक्शन ठीक तुम्हारे पीछे आया था और इसके बाद उनकी अब तक दस किताबें आ चुकी हैं। इसमें लेटेटस्ट तितली है जो कि एक उपन्यास है।