Sushmita Sen House: सुष्मिता सेन और उनके अफेयर्स हमेशा से चर्चा का विषय रहे है। सुष्मिता ही वो पहली एक्ट्रेस थी जो सबसे पहली “मिस यूनिवर्स” बनी। 19 नवंबर को ऐक्ट्रेस अपना 48वां बर्थ डे मना रही है। इन्हें अपने आज़ाद ख्याल और आज़ादी से जीने के लिए जाना जाता है, जिन्होंने बॉलीवुड को कई फेमस फ़िल्में “मैं हूँ ना”, “बीवी नंबर 1”, “मैंने प्यार क्यों किया” “सिर्फ़ तुम” “आंखे” दी है और डिजिटली ‘आर्या’ और ‘ताली’ से अपना नाम कमाया। इतना ही नहीं इन्होंने “महिला सशक्तिकरण” पर पर काम किया है। जिसके चलते दो लड़कियों को गोद लेकर पाला भी है, जो आज भी सुष्मिता के साथ है। इसके अलावा सुष्मिता को उनके स्टाइल और अच्छे टेस्ट के लिए भी जाना जाता है, इसे उनके मुंबई के पाॅश इलाके बांद्रा स्थित घर मे देखा जा सकता है।
Also read: सुष्मिता को चाहिए ‘पति’ लेकिन बेटियों को नहीं चाहिए ‘पिता’: Sushmita Sen News
घर को पारंपरिक तरीके से सजाया है
सुष्मिता ने अपने घर के अंदर के इंटीरियर को आधुनिक और पारम्परिक दोनों टच दे रखे है। घर की दीवारों को मूर्तियों, तस्वीरों से सजाया गया है जो घर में चार चांद लगाते है। लिविंग रूम घर में सबसे बड़ा है। यह सी- फेसिंग एरिया है, जहां से समुद्र का सीधा नज़ारा घर की शोभा बढ़ाता है। लिविंग एरिया में सुष्मिता ने शानदार ग्रे एंड ओरेंज शेड के सोफ़े, कॉफी टेबल, एक बेहतरीन झूमर और एक बड़ा टीवी लगाया हुआ है।
डायनिंग एरिया है खास
सुष्मिता का डायनिंग एरिया लिविंग रूम के बराबर में है, जहां एक बड़ी वुडन डायनिंग टेबल है, जिसमें 10 लोगों के बैठने की अरेंजमेंट की गई है। वहीं इसकी दीवारों को भी अलग-अलग कलाकृति से सजाया गया है। पूरे घर का वुडन फ्लोर है, जिसको दीवारों पर व्हाइट पेंट किया हुआ है।
घर में है 4 बेडरूम
सुष्मिता के घर में 4 बेडरुम है और चारों को लोगों की पसंद के अनुरूप सजाया गया है। जिसमें एक मास्टर बेडरुम है, जिसमें ब्राउन बेड, एक ड्रेसिंग टेबल और एक सी फेसिंग बालकनी है। यह खुद सुष्मिता का रूम है, जिसके बराबर में एक पर्सनल जिम भी है, जिसमें सुष्मिता रोज़ वर्कआउट करती है।
जिम के साथ पर्सनल पूल भी है
सुष्मिता ने अपने टेरिस को वार्म तरीके से डेकोरेट कर रखा है जो आरम करने के लिए एक आर्दश स्थान है। छत पर एक “पुल” और “बार” है जो पार्टी करने और रिलेक्स करने के लिए एक अच्छी जगह है। जिसे लाइट्स से सजाया गया है। सुष्मिता आजकल अपने “एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल” के साथ दोबारा सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई है इन्हें आखिरी बार “आर्या सीजन-3” में देखा गया था।
