Overview: सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स बनाने के लिए बॉयफ्रेंड ने छोड़ दी थी नौकरी
सुष्मिता सेन ने अपने हर रिश्ते को खुलकर दुनिया के सामने स्वीकार किया। उन्होंने कई बार अपने जीवन के एक खास शख्स, रजत तारा का जिक्र किया है।
Sushmita Sen First Boyfriend Gave up his Job to Make Her Miss Universe: साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला सुष्मिता सेन हमेशा से ही अपने निजी जीवन को लेकर बेहद खुली रही हैं। भले ही उन्होंने अब तक शादी न की हो, लेकिन उनकी जिंदगी के हर रिश्ते ने सुर्खियां बटोरी हैं। यह कहानी है उनके पहले प्यार और बॉयफ्रेंड रजत तारा की, जिसने सुष्मिता को सफलता के शिखर तक पहुंचाने के लिए अपने करियर को दांव पर लगा दिया था।
जहां अधिकतर सितारे अपने रिश्तों को छिपाते हैं, वहीं सुष्मिता सेन ने अपने हर रिश्ते को खुलकर जिया और उसे दुनिया के सामने स्वीकार किया। उन्होंने कई बार अपने जीवन के एक खास शख्स, रजत तारा का जिक्र किया है, जिन्होंने उनकी शुरुआती सफलता की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई थी।
मिस यूनिवर्स की ट्रेनिंग के लिए छोड़ा करियर
फारूख शेख के मशहूर टॉक शो ‘जीना इसी का नाम है’ में सुष्मिता सेन ने पूरी दुनिया के सामने यह खुलासा किया था कि उनके बॉयफ्रेंड रजत तारा ने उन्हें पूरा समर्थन देने के लिए अपने करियर का बलिदान कर दिया था। यह तब की बात है जब सुष्मिता ने ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीता था और ‘मिस यूनिवर्स’ की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली से मुंबई जाने की तैयारी कर रही थीं। दिल्ली में पली-बढ़ी सुष्मिता के लिए अकेले मुंबई शिफ्ट होना उस समय काफी मुश्किल लग रहा था।
सुष्मिता के परिवार को मनाने में था रजत का हाथ
सुष्मिता ने बताया कि यह रजत ही थे, जिन्होंने आगे बढ़कर उनके परिवार को भरोसा दिलाया। उन्होंने सुष्मिता की मां से कहा कि वह उनके साथ मुंबई जाएंगे ताकि एक्ट्रेस को अकेलापन महसूस न हो। उस वक्त रजत कपड़ों के जाने-माने ब्रांड ‘बेनेटन’ में काम कर रहे थे।
बॉयफ्रेंड की तारीफों के बांधे पुल
सुष्मिता ने इमोशनल होते हुए कहा था, “रजत ने उस वक्त कहा कि ‘ये तो मानेगी नहीं आंटी,’… और इन्होंने जाकर बेनेटन में कह दिया कि आप मुझे एक महीने की छुट्टी दे दो या फिर जो आपको ठीक लगे। और इनको काम से निकाल दिया गया।” सुष्मिता ने रजत को बेहद ‘जिम्मेदार’ बताते हुए कहा था कि उनके सहयोग के बिना वह शायद मुंबई में एक महीना भी नहीं गुजार पातीं।
उन्होंने अपने सपनों की बलि चढ़ा दी…
एक्ट्रेस ने दिल खोलकर स्वीकार किया, “उन्होंने अपने सपनों की बलि चढ़ा दी ताकि मैं अपने सपनों को पूरा कर सकूं।” सुष्मिता ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था, “मुझ पर उनका ऐसा प्यार और भरोसा कभी न भूलने वाला है। मैं आज जो कुछ भी हूं, कुछ हद तक उन्हीं की वजह से हूं।”
रास्ते अलग होने पर भी बना रहा रिश्ता
हालांकि, ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज जीतने के बाद सुष्मिता और रजत अलग हो गए। ‘मिड-डे’ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया था कि दोनों आपसी सहमति से अलग हुए थे। उन्होंने कहा था, “कोई किसी को ऐसे कैसे छोड़ सकता है, लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती है और कभी-कभी लोग भी।” दिलचस्प बात यह है कि अलग होने के बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट रहा। जब रजत तारा ने एक सर्बियाई महिला से शादी की, तो उन्होंने सुष्मिता को न केवल इन्वाइट किया, बल्कि सुष्मिता सेन खुद उनकी शादी में ‘बेस्ट मैन’ बनी थीं।
