Sugandha Mishra Pregnancy: कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने रविवार को उनकी प्रेग्नेंसी की खबर की एनाउंसमेंट की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर समुद्र किनारे प्रेग्नेंसी फोटोशूट की शानदार तस्वीरें शेयर कीं। यह कपल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे।
सुगंधा मिश्रा पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार
सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने अपने पोस्ट में कहा, “अभी सबसे अच्छा आना बाकी है.. हमारे नए सदस्य से मिलने के लिए हम इंतजार नहीं कर सकते, प्लीज़ आप सब अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें।” उन्होंने कैप्शन में ‘बेबी ऑन द वे’, ‘ब्लेस्ड’ और ‘वी आर प्रेग्नेंट’ जैसे कई हैशटैग भी लिखे थे। फोटोज़ में संकेत और उनकी पत्नी बेबी बंप के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं। स्लिट वाली मैजेंटा ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
सेलिब्रिटी ने किया रिएक्ट
सुगंधा और संकेत ने जैसे ही अपने बच्चे के आने की खबर शेयर की, तुरंत ही शुभकामनाएं आने लगीं। उनके पोस्ट के कमेन्ट सेक्शन में, सिंगर नेहा कक्कड़ ने लिखा, “ओह, गाॅड ब्लेस यू।” वही आकृति कक्कड़ ने लिखा, “यह बहुत अच्छी न्यूज है और आपको हमारा पूरा प्यार है।” जबकि एक्टर हितेन तेजवानी ने लिखा, “बधाई हो दोस्तों… खुश रहो,” कॉमेडियन भारती सिंह ने कमेंट किया, “बधाई हो। गाॅड ब्लेस यू।” ऐक्ट्रेस तब्बू ने प्यार जताते हुए लिखा, “बधाई हो।” नई मां गौहर खान ने भी लिखा, “बहुत-बहुत बधाई। गाॅड ब्लेस यू ।” उनके अलावा, सुनयना फौजदार, आलिम हकीम और रिधिमा पंडित सहित अन्य सेलेब्स ने कपल को बधाई दी।
कपिल शर्मा शो में मिले थे दोनों
सुगंधा और संकेत ने द कपिल शर्मा शो में एक साथ अपनी जर्नी शुरू की। रिलेशनशिप के बाद, दोनों ने 26 अप्रैल, 2021 को जालंधर में शादी कर ली। शुरुआत में वे 2020 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन, कई कपल की तरह, उन्होंने कोविड के कारण अपनी शादी पोस्टपोन कर दी।
