केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड ने अपना पहला ‘जूनियर किलर’ ब्रांड लॉन्च किया: ‘Junior Killer’ Brand Launch
bipasha basu and karan grover in Junior Killer’ Brand Launch

जूनियर किलर है बॉयज वियर का एक्सक्लूसिव ब्रांड

जूनियर किलर को मुंबई में एक शानदार फैशन शो में ब्रांड के प्रारम्भिक कलेक्शन के साथ लॉन्च किया गया हैI इस लॉन्च अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु और उनके पति अभिनेता करण सिंह ग्रोवर उपस्थित थेI

‘Junior Killer’ Brand Launch: आजकल हर किसी को फैशनेबल व खूबसूरत दिखना अच्छा लगता है, फिर वे छोटे बच्चे और टीनएजर्स ही क्यों ना होंI ‘केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड’ (केकेसीएल) ने बड़े बच्चों की जरूरतों को समझते हुए भारत का अपना पहला नवीनतम ब्रैंड ‘जूनियर किलर’ नाम से लॉन्च किया हैI यह बॉयज वियर का एक्सक्लूसिव ब्रांड है, जो 4 वर्ष से 16 वर्ष तक के यंग लड़कों की सभी प्रकार की परिधान संबंधी ज़रूरतों को पूरा करते हुए फैशन के प्रति उनका नजरिया बदलने के लिए तैयार हैI

जूनियर किलर ब्रांड यंग फैशनेबल बॉयज को कई वैरायटी प्रदान करता हैI जूनियर किलर को मुंबई में एक शानदार फैशन शो में ब्रांड के प्रारम्भिक कलेक्शन के साथ लॉन्च किया गया हैI इस लॉन्च अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु और उनके पति अभिनेता करण सिंह ग्रोवर उपस्थित थेI इसके साथ ही यहाँ एम्स्टर्डम में फिल्माए गए जूनियर किलर के टीवी विज्ञापन को भी लॉन्च किया गयाI

जूनियर किलर ब्रांड में रखा गया है स्टाइल के साथ कम्फर्ट का पूरा ध्यान

Junior Killer’ Brand Launch

जूनियर किलर ब्रांड के प्रारंभिक कलेक्शन को आज के यंग लड़कों की ख़ास ज़रूरतों और पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैI इसमें स्टाइल के साथ-साथ कम्फर्ट का भी विशेष रूप से पूरा ध्यान रखा गया है, ताकि यंग लड़कों को स्टाइल के साथ कम्फर्ट से कोई समझौता ना करना पड़ेI यह तीन अलग-अलग कैटेगरी में उपलब्ध है, कैज़ुअल वियर, स्पोर्ट्स वियर और क्लासिक वियरI  इसमें डेनिम्स से लेकर टी-शर्ट, शर्ट और को-ओर्ड्स के साथ-साथ सभी अवसरों पर पहने जाने वाले कपड़े उपलब्ध हैं, साथ ही इन सभी कलेक्शन में स्टाइल का खास तौर पर ध्यान रखा गया हैI जूनियर किलर के इस कलेक्शन से यंग लड़के अपनी पर्सनालिटी को एक आकर्षक और नया लुक दे सकते हैंI

इस लॉन्च के बारे में केवल ‘किरण क्लोदिंग लिमिटेड’ के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री हेमंड जैन ने कहा कि, “हमें भारत का पहला नवीनतम ब्रांड ‘जूनियर किलर’ पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही हैI इस ब्रांड में आज के समय के यंग लड़कों की जरूरतों का विशेष रूप से खास ध्यान रखा गया हैI हमने इस कलेक्शन को काफी सावधानी से तैयार किया है, जिनमें न केवल उनकी अनोखी स्टाइल झलकती है, बल्कि उन्हें अपनी जड़ों से जुड़े रहकर दुनिया में अपनी छाप छोड़ने की शक्ति भी प्रदान करती हैI हमारा मुख्य लक्ष्य है स्टाइल और सब्सटांस देना और दोनों का महत्व समझने वाले यंग लड़कों के लिए एक फैशनेबल विकल्प प्रदान करनाI”

Junior Killer’ Brand Launch

जूनियर किलर के प्रारम्भिक कलेक्शन की प्रेरणा लड़कों के रोजमर्रा की स्टाइल से ली गई है, जिसमें उनके प्रभावशाली और साहसिक मिज़ाज का खास तौर पर ध्यान रखा गया हैI महज 499 रुपये से शुरू हो कर 2399 रुपये तक की कीमत के साथ यह ब्रांड सुलभ कीमत पर उच्च कोटि का फैशन प्रदान करता हैI जूनियर किलर कलेक्शन प्रमुख मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में और किलर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, के-लाउन्ज एवं नैशनल चेन स्टोर्स में प्रारम्भिक एसएस’24 कलेक्शन के साथ उपलब्ध होंगेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...