Avika Gor And Manish Raisinghani
Avika Gor And Manish Raisinghani

बालिका वधू” की आनंदी अब बड़ी हो गई है और उतनी ही खूबसूरत भी। अब जब लगभग सभी एक्टर्स अपने भविष्य के लिए एक्टिंग से हटकर कुछ कर रहे हैं, तो हमारी छोटी आनंदी ने भी अपना फैशन ब्रांड लॉन्च कर दिया है। एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर का हैट पहनने वाली अविका गोर क्लोदिंग लेबल SHERO के लॉन्च के साथ फैशन की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। इसके प्रमोशन के लिए उन्होंने अपने को एक्टर और एक समय उनके साथ जुड़े नाम मनीष रायसिंघानी की मदद ली है। 

SHERO सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि अविका की आत्मा का एक टुकड़ा है। यह उनके कुत्ते शिरू को श्रद्धांजलि है, जिसकी उनके जीवन में अहम जगह है। जैसा कि अविका कहती हैं, “वह मेरे सबसे शांत पलों में भी मौजूद था। उसके प्यार की वजह से मैं खुद से और ज्यादा प्यार करने लगी। उसने मुझे अहसास दिलाया कि मैं हमेशा से अपनी कहानी की हीरो थी।” शिरो का मतलब है ताकत, प्यार और वफादारी, ये सभी गुण अविका को अपने चार पैरों वाले सबसे अच्छे दोस्त में दिखें। 

स्व की खोज और शांत शक्ति की यह भावना ही शिरो का मूल है। यह उस लड़की का प्रतिबिंब है, जो कैमरे के सामने बड़ी हुई, जिसने चुप्पी में हीलिंग पाई और जो अब न केवल एक एक्टर के रूप में, बल्कि एक ऐसी महिला के रूप में भी खड़ी है जिसने खुद को चुना है। अविका का सफर हमेशा से ही स्पॉटलाइट से कहीं बढ़कर रहा है। SHERO के जरिए वह लोगों को हिम्मत और कम्फर्ट का कुछ हिस्सा देना चाहती हैं, जो खुद उन्हें भी मिली है। वह आगे कहती हैं, “यह ब्रांड याद दिलाता है कि आप जैसे हैं, वैसे ही पर्याप्त हैं”। 

अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए अविका ने अपने को-एक्टर और दोस्त मनीष रायसिंघानी चुना। अविका कहती हैं, “वह हमेशा मेरे लिए को एक्टर से बढ़कर रहे हैं। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं और इस जर्नी में मेरे साथ जुड़ने के लिए उनसे बेहतर कोई और नहीं हो सकता था, जिन्होंने टीन से लेकर अब तक मुझे देखा है”। दोनों शिरो के लॉन्च कैम्पेन के लिए साथ आ रहे हैं और इनके साथ की फ़ोटोज़ बताती हैं कि दोनों साथ में किसी जादू से कम नहीं दिखते हैं। एक-दूसरे के साथ कम्फर्ट, मस्ती भरे पल और मजबूत भावनात्मक जुड़ाव इनकी तस्वीरों में साफ नजर आता है। रोली और सिद्धांत को फिर से साथ देखने के लिए तरस रहे फैंस के लिए यह एक शानदार पल है।

फैशन एक्सक्यूशन हाउस SUPERCLAN के साथ पार्टनरशिप करते हुए अविका का लक्ष्य SHERO को एक कम्यूनिटी ड्रिवन लेबल बनाना है, जो आज की जेनरेशन के लिए हो। क्वर्की प्रिंट से लेकर एमपावरिंग सिलूएट तक SHERO को उन सबके लिए डिजाइन किया गया है जो अपनी शर्तों पर अपनी कहानी लिख रहे हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...