Avika Gor: ‘ बालिका वधू’ कलर्स के यह शो टेलीविजन पर खूब सराहा और पसंद किया गया। इस शो ने न सिर्फ इसके किरदारों को घर घर में लोकप्रियता दिलाई बल्कि इन किरदारों को निभाने वाले कलाकारों को भी स्टार बना दिया। ‘बॉलिका वधू’ से सबसे ज्यादा पॉपुलर हुईं छोटी आनन्दी यानि अविका गौर। अविका ने इस शो के बाद कई सीरियल्स किए और वो अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार वे चर्चा में हैं बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर। जी हां छोटी मासूम सी आनंदी अब बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का सफर शुरू करने जा रही हैं। बॉलीवुड में कदम रखने के लिए उन्होंने बॉलीवुड मसाला फिल्म या रोमांटिक फिल्म का चुनाव नहीं किया है। आइए आपको बताते हैं कि आपकी पसंदीदा अविका गौर किस तरह की फिल्म से बॉलीवुड में एक्टिंग के सपनों की उड़ान भरने जा रही हैं।
हॉरर फिल्म में आएंगी नजर
अविका गौर वैसे तो साउथ फिल्मों से अपनी एक्टिंग का फिल्मी सफर शुरू कर चुकी हैं। 2013 में उन्होंने तेलगु की उय्याला जम्पाला फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था। अब वे हिंदी सिनेमा में भी अपने पांव जमाने की तैयारी कर रही हैं। वे बॉलीवुड में हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर विक्रम भट्ट की फिल्म में नजर आएंगी। वे ‘ 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ में विक्रम भट्ट के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म को महेश भट्ट ने लिखा है और कृष्णा भट्ट फिल्म की निर्देशक हैं। वैसे तो अविका एक्टिंग के जरिए अलग अलग माध्यम में काम कर रही हैं। लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर हिंदी फिल्म में काम करना हर कलाकार का सपना होता है जो अविका के लिए अब सच होने जा रहा है।
जून में होगी रिलीज
अविका की हॉरर फिल्म रोंगटे खडे कर देने वाली है। अविका के फैंस को उनकी फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा । ‘1920 हॉरर ऑफ द हॉर्ट’ जून में रिलीज हो सकती है।
टीवी इंडस्टी की वो अदाकाराएं जो हिट नहीं हो सकीं
अविका गौर से पहले टीवी इंडस्ट्री की कई जानी मानी अदाकाराओं ने बॉलीवुड में कदम रखा। छोटे पर्दे पर हर घर में अपनी पहचान बना चुकी इन एक्ट्रेस में से कुछ का तो फिल्मी सफर हिट हो गया लेकिन कुछ अभी भी अपना मुकाम बनाने के लिए एक अच्छी फिल्म का इंतजार कर रही हैं। मौनी रॉय, यामी गौतम, महिमा मकवाना कुछ ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। वहीं बात करें हिना खान जैसी जानी मानी सेलिब्रिटी की तो विक्रम भट्ट की ‘हैक्ड’ से हिंदी फिल्मों में अपना सफर शुरू करने वाली हिना का जादू फिल्मों में नहीं चल सका। हालांकि वे लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोईंग है। हिना के अलावा प्राची देसाई, हंसिका मोटवानी, हैली शाह जैसी कई अन्य एक्ट्रेसेज का फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा। अब देखना है कि अविका का हिंदी फिल्मों का सफर किस तरफ रूख करता है। उनके हाथ सफलता आती है या स्ट्रगल।