Overview:
‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ शादी का ऐलान कर दिया है। ‘पति पत्नी और पंगा’ शो के बाद से यह जोड़ी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, और अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
Avika and Milind Wedding Announcement: स्टार-स्टडेड रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। आपको बता दें कि इस रियलिटी गेम शो में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए कई पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल्स हिस्सा ले रहे हैं। इन्हीं सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, जिन्होंने जून 2025 में सगाई की थी और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि शो के दौरान ही इस प्यारे कपल ने अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। आइए जानते हैं,
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने किया शादी का ऐलान
टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर जल्द ही अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आने वाली हैं। हालांकि शो का प्रीमियर अभी होना बाकी है, लेकिन आपको बता दें कि इसका पहला एपिसोड ही खास पलों से भरा होगा, जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे। ‘बालिका वधू’ की आनंदी यानी एक्ट्रेस अविका गौर पहले एपिसोड में अपनी शादी की खबर देती नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अविका ने शादी से जुड़ी बातें शेयर करते हुए बताया कि वे जल्द ही शादी करने वाली हैं, जिसकी सारी जानकारी वे खुद शो के पहले एपिसोड में देने वाली हैं।
“मिलिंद से मिलते ही यकीन हो गया था कि ये मेरे लिए ही हैं” – अविका गौर
शादी की खबर देते हुए अविका ने शेयर किया कि उन्हें बहुत पहले ही यह एहसास हो गया था कि वह मिलिंद से ही शादी करना चाहती हैं। अविका ने कहा – “मिलिंद मेरे लिए सही इंसान हैं क्योंकि वे बहुत समझदार और अच्छे इंसान हैं। और मैं अपने पार्टनर में यही सब चाहती थी। जब मैंने उन्हें देखा और समझा कि वह कैसे इंसान हैं, तभी मुझे यकीन हो गया था कि यही मेरे लिए हैं।”
आपको बता दें कि अविका गौर और मिलिंद चंदवानी पिछले 6 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, और इसी साल जून 2025 में दोनों ने सगाई की थी। ‘पति पत्नी और पंगा’ कपल अब ऑफिशियल रूप से शादी के लिए तैयार हैं, ऐसे में उनके फैंस भी बेसब्री से उनकी शादी की तारीख जानने का इंतजार कर रहे हैं।
अविका और मिलिंद जल्द ही ‘पति पत्नी और पंगा’ शो में एक साथ नजर आने वाले हैं, जिसका प्रीमियर 2 अगस्त 2025, यानी आज होने वाला है। इस शो में इनके अलावा हिना खान और रॉकी जैसवाल, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी जैसे कई और कपल्स भी हिस्सा लेंगे।
