Avika Gor Wedding First Pictures
Avika Gor Wedding First Pictures

Summery -- अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की पहली तस्वीरें

टीवी स्टार अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने 'पति पत्नी और पंगा' सेट पर रचाई शादी, पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं।

Avika Gor Wedding First Pictures: टेलीविजन की दुनिया में अपनी अदाकारी से खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री अविका गौर और सामाजिक कार्यकर्ता मिलिंद चंदवानी अब ज़िंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर चुके हैं। दोनों ने 30 सितंबर को शादी कर ली। यह शादी कई मायनों में खास रही, क्योंकि इसका आयोजन वहीं हुआ जहां से अविका को कलर्स टीवी पर शोहरत मिली थी। चैनल के पॉपुलर शो “पति पत्नी और पंगा” के सेट को ही शादी की जगह चुना गया। यह पल न सिर्फ उनके लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी ऐतिहासिक साबित हुआ, क्योंकि रियल और रील दोनों का संगम इस मौके पर दिखाई दिया।

सोशल मीडिया पर अविका गौर और मिलिंद की हल्दी व मेहंदी की रस्मों के वीडियो पहले ही वायरल हो चुके थे। फैंस उनकी हर झलक पर दीवाने हो रहे थे और अब शादी की पहली तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई। अविका ने इस मौके पर लाल रंग का खूबसूरत और भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना। उनके गहनों का हरा कंट्रास्ट लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। दूसरी ओर, मिलिंद ने पारंपरिक गहरे रंग की शेरवानी छोड़कर बेज रंग का आउटफिट चुना, जो पत्नी के लुक से मेल खाता हुआ नजर आया। कैमरों के सामने दोनों की साथ में पोज़ देती झलकियों ने फैन्स का दिल पूरी तरह जीत लिया।

इस शादी को स्टार गेस्ट्स ने और भी यादगार बना दिया। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इस खास एपिसोडनुमा शादी के गवाह बने। मेजबान सोनाली बेंद्रे की मौजूदगी ने शो को खास बना दिया। वहीं, हिना खान और रॉकी जयसवाल जैसे स्टार कपल्स भी इस खुशी में शरीक हुए। गुरुमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की रोमांटिक जोड़ी, रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की मौजूदगी ने इस समारोह की शान बढ़ाई। इसके अलावा स्वरा भास्कर, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार समेत कई कलाकारों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं, राखी सावंत, फराह खान और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की एंट्री ने फंक्शन में भरपूर मस्ती का तड़का लगा दिया।  

शादी से पहले दिए एक इंटरव्यू में अविका ने अपने दिल की बातें खुलकर साझा की थीं। उन्होंने कहा था, “कई बार मुझे खुद को याद दिलाना पड़ता है कि यह सब हकीकत है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे मिलिंद जैसा साथी मिला, जो मुझे समझता है और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि बचपन से उनका सपना था कि या तो वह चुपचाप कोर्ट मैरिज करेंगी या फिर एक ऐसी भव्य शादी करेंगी जिसका जश्न पूरी दुनिया मनाए। अब यह सपना “पति पत्नी और पंगा” के जरिए साकार हो गया।

यह शादी केवल एक पर्सनल मोमेंट भर नहीं रही, बल्कि दर्शकों के लिए भी यादगार बन गई। कैमरों के सामने दोनों की मुस्कान और चमक यह दिखा रही थी कि यह रिश्ता केवल एक शो का हिस्सा नहीं बल्कि जीवनभर का बंधन है। सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार उनकी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं और बधाइयों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...