Summary : अमिताभ की बहन के रोल इन्होंने खूब किए
पद्मिनी कपिला को 17 साल की उम्र में हीरोइन बनने का मौका मिला और इसी दौरान वे शादीशुदा अभिनेता नवीन निश्चल के साथ रिलेशनशिप में आ गईं...
Padmini Kapila: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री एक चमक-दमक से भरी दुनिया है, लेकिन यह जगह ऐसे सिस्टम का भी हिस्सा है जिसने वर्षों तक युवा कलाकारों का शोषण किया है। कुछ ही लोग खुद को बचा पाते हैं, जबकि बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां इस मायावी दुनिया में खो जाते हैं, शुरुआत में उन्हें शोहरत और ग्लैमर का वादा किया जाता है, लेकिन अंत में वे ठगे और अकेले रह जाते हैं।
हाल ही में बीते दौर की अभिनेत्री पद्मिनी कपिला ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे 17 साल की उम्र में उन्हें हीरोइन बनने का मौका मिला और इसी दौरान वे शादीशुदा अभिनेता नवीन निश्चल के साथ रिलेशनशिप में आ गईं। इसके बाद वे अमिताभ बच्चन की जंजीर, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस जैसी फिल्मों के निर्देशक प्रकाश मेहरा के साथ भी जुड़ीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें समझ आ गया कि वह कभी उनका करियर आगे नहीं बढ़ने देंगे।
बहन का रोल करने से इंकार

लेहरें रेट्रो से बातचीत में पद्मिनी ने याद किया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्मों में छोटे-छोटे रोल ठुकरा दिए थे क्योंकि वे उनकी “बहन” बनकर टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थीं। पद्मिनी ने यह भी बताया कि उन्होंने यश चोपड़ा की ‘कभी कभी’ में एक छोटा रोल भी ठुकरा दिया था, जिसे बाद में मुमताज की भांजी नसीम ने किया। पद्मिनी ने माना है “मैंने बहुत गलत फैसले लिए। जब तक अपनी गलतियों का एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।”
रिश्तों का असर और निराशा
पद्मिनी को जब उन्हें पता चला कि प्रकाश मेहरा उनके बारे में अपमानजनक बातें कर रहे हैं, तो उनसे रिश्ता तोड़ लिया। उन्होंने खुलासा किया, “प्रकाश ने किसी से कहा था – ‘बड़ी फिल्म में लूंगा तो हाथ से निकल जाएगी’। यह सुनकर मुझे बहुत चोट पहुंची। मुझे यह बहुत बाद में पता चला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भले ही उनके रिश्ते फिल्मी सितारों के साथ रहे, लेकिन उनके बॉयफ्रेंड्स ने कभी उन्हें फिल्मों में सिफारिश नहीं की।
नवीन निश्चल के साथ रिश्ता
नवीन निश्चल के साथ रिश्ते पर बात करते हुए पद्मिनी ने कहा कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी और नवीन, रेखा के साथ सावन भादो जैसी फिल्म करके स्टार बन चुके थे। पद्मिनी बोलीं, “वह बहुत चार्मिंग थे। मैं सिर्फ 17 साल की थी और उनके साथ फिल्म साइन की थी। वह स्टार थे, और लेडीज मैन भी। आप इतनी छोटी उम्र में क्या करते हैं? यह प्यार नहीं था। मुझे लगता था कि वह इतने बड़े स्टार हैं और मुझसे इतने इंप्रेस हैं कि मुझे देखते ही रहते हैं। बस वही आकर्षण था…”।
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी
प्रकाश मेहरा से रिश्ता टूटने के बाद पद्मिनी ने इंडस्ट्री छोड़ दी। उन्होंने शादी कर ली, लेकिन वह भी टूट गई। इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान बेटे की परवरिश पर लगाया। बाद में उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए और आखिरी बार साल 2000 की फिल्म रिफ्यूजी में दिखाई दीं।
