Summary : अमिताभ बच्चन और जीनत के हिट गाने की कहानी
कुली के सेट पर मारक चोट खाकर अमिताभ लंबे समय तक काम से दूर रहे। जब ठीक हो कर शूट पर लौटे तो यही गाना उनका पहला काम था...
Amitabh and Zeenat: जीनत अमान लंबे समय तक बॉलीवुड की मशहूर शख्सियत रहीं। कई सालों तक उन्होंने दर्शकों को अपने काम और अदाओं से दीवाना बनाया है और लाखों चाहने वाले कमाए। भले ही वे सोशल मीडिया की दुनिया में हाल ही में उतरी हों, लेकिन उनका नटखट और बेबाक अंदाज आज भी तरोताजा कर देने वाला है। अपने एक पुराने पोस्ट में जीनत ने मशहूर गाने “समंदर में नहा के” की शूटिंग का अनुभव साझा किया था, जो एक बार फिर लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
“समंदर में नहा के” के पीछे की अनकही कहानी
इस गाने में जीनत अमान और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की शानदार केमिस्ट्री नजर आती है। अपनी पोस्ट में जीनत ने बताया कि यह वही समय था जब अमिताभ बच्चन, 1982 में फिल्म कुली के सेट पर हुई जानलेवा चोट से उबरकर पहली बार शूटिंग पर लौटे थे। जीनत ने मजाकिया लहजे में लिखा –“उफ़्फ़… सच बताऊं तो ये पोस्ट गर्मी से प्रेरित है। मौसम इतना उमस भरा और तपता हुआ है! लेकिन मानना पड़ेगा कि जब मैं और बच्चन साहब इन नमकीन बोलों (गीत की लाइनों) को शेयर कर रहे थे, तब माहौल भी कम गर्म नहीं था।”
फिल्म ‘पुकार’ की शूटिंग का अनुभव
जीनत ने आगे लिखा, “निर्देशक-निर्माता रमेश बहर की फिल्म पुकार पर काम करना शानदार अनुभव था। इसकी एंटी-कोलोनियल (औपनिवेशिक विरोधी) थीम, बेहतरीन कलाकार और कर्णप्रिय गाने ही थे, जिन्होंने मुझे इसकी ओर खींचा। शुरुआती 80 के दशक में गोवा बहुत शांत, खूबसूरत और कम आबादी वाला था। इसलिए समंदर में नहा के गाने की शूटिंग एक सुनसान बीच पर हुई, जिससे पूरा माहौल बेहद आरामदायक रहा।”
इस गाने में मुझ तो कुछ करना ही नहीं था
उन्होंने हंसते हुए यह भी जोड़ा –“कम से कम मेरे लिए तो यही था! मुझे लिप-सिंकिंग की टेंशन नहीं थी, न ही डांस मूव्स याद करने थे। निर्देश बस इतना था – ‘खूबसूरत लगो!’ तो मैं सफेद ड्रेस में, जिसमें मेरा पेट थोड़ा झलक रहा था, लहरों में अठखेलियां कर रही थी। और बच्चन साहब मेरे चारों ओर एक रंग-बिरंगे पक्षी की तरह जोश में नाच रहे थे।”
‘कुली’ हादसे के बाद अमिताभ बच्चन का पहला शूट
जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक और अहम किस्सा साझा किया। उन्होंने लिखा –“यह वही शूट था, जब बच्चन साहब कुली फिल्म के सेट पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए थे। तब तक पूरे देश में ‘बच्चन मैनिया’ अपनी चरम पर था और सचमुच पूरा भारत तब तक सांस रोके बैठा था, जब तक वे मौत के खतरे से बाहर नहीं हो गए। इसलिए, आप सोच सकते हैं कि पुकार की शूटिंग के दौरान सेट का माहौल कितना खास और जिंदादिल रहा होगा।”
जीनत अमान का हालिया काम
काम की बात करें तो हाल ही में जीनत अमान नेटफ्लिक्स की सीरीज “The Royals” में नजर आईं। इस सीरीज में उनके साथ साक्षी तंवर, नोरा फतेही, चंकी पांडे, विहान समत, कविता त्रेहन, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे कलाकार भी शामिल थे।
