Stranger Things 5 and Alice in Borderland Release Date Out
Stranger Things 5 and Alice in Borderland Release Date Update

Overview:

इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को दो ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज का डबल धमाका देखने को मिलेगा। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में Stranger Things 5 और Alice in Borderland 3 की रिलीज डेट रिलीज कर दी है।

Stranger Things 5 and Alice in Borderland 3 Release Date Update: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इस साल दर्शकों के लिए डबल एंटरटेनमेंट पैकेज लेकर आ रहा है। जिसका इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज Stranger Things और Alice in Borderland जिनके नए सीजन को लेकर दुनिया भर में चर्चा है। हाल ही में Stranger Things 5 का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। वहीं Alice in Borderland सीजन 3 भी अब जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। आइए नेटफ्लिक्स की इन धमाकेदार सीरीज के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स पर नजर डालते हैं।

स्ट्रेंजर थिंग्स 5: हॉकिन्स की आखिरी जंग

YouTube video

Stranger Things नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर साइ-फाई हॉरर सीरीज में से एक है। जिसके पाँचवें और आखिरी सीजन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर में साफ दिख रहा है कि इस बार खतरा किसी एक लैब या लोकेशन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरा हॉकिन्स शहर ‘Upside Down’ की गिरफ्त में आने वाला है। मॉन्स्टर Vecna की पकड़ पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और शहरवासियों को हर दिशा से घेरने वाली है।

इस सीजन की खासियत यह है कि इसे तीन हिस्सों में रिलीज किया जाने वाला है। जिसमें
वॉल्यूम 1 – 26 नवंबर 2025
वॉल्यूम 2 – 25 दिसंबर 2025
वॉल्यूम 3 – 31 दिसंबर 2025 (फाइनल)

इस बार कहानी में सिर्फ डर और सस्पेंस नहीं, बल्कि मुख्य किरदारों के भावनात्मक विकास पर भी जोर दिया गया है। यही वजह है कि फैंस इसे अब तक का सबसे बड़ा और यादगार सीजन मान रहे हैं।

एलिस इन बॉर्डरलैंड 3: में होगी गेम्स की दुनिया में वापसी

YouTube video

जापानी थ्रिलर सीरीज Alice in Borderland के पहले दो सीजन दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। अब इसका तीसरा सीजन 25 सितंबर 2025 को रिलीज होने जा रहा है। भारत में यह सीजन 3 दोपहर 12:30 बजे नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा।

सीजन 2 के अंत में दर्शकों ने देखा था कि Usagi और Arisu वास्तविक दुनिया में लौट आते हैं और उनकी जिंदगियाँ सामान्य हो जाती हैं। लेकिन एक रहस्यमय ‘जोकर कार्ड’ कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आता है। सीजन 3 की शुरुआत में यह दोनों शादीशुदा दिखेंगे और उनके दिमाग से खेलों की यादें मिटा दी गई होंगी। मगर हालात फिर बदलेंगे और Arisu को एक बार फिर Usagi को बचाने के लिए Borderlands की खतरनाक दुनिया में लौटना पड़ेगा। इस सीजन में कुल 6 एपिसोड होंगे, जो पिछले सीजन से दो कम हैं। लेकिन हर एपिसोड पहले से ज्यादा एंटरटेनिंग और थ्रिलर से भरपूर होने वाला है।

दर्शकों के लिए डबल धमाका

जहाँ Stranger Things 5 दर्शकों के लिए साइ-फाई हॉरर का सबसे बड़ा तोहफा है, वहीं Alice in Borderland 3 थ्रिलर फैंस के लिए सुपर एंटरटेनिंग पैकेज है। दोनों सीरीज की कहानियों में एक बात समान है कि किरदारों को ऐसे संघर्ष का सामना करना पड़ता है जहाँ जिंदगी और मौत के बीच सिर्फ हिम्मत और उम्मीद ही साथ देती है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि Hawkins शहर का अंत कैसे होगा और Borderlands की दुनिया में Arisu और Usagi की किस्मत कहाँ तक जाएगी।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...