Soundarya Sharma Role In Housefull 5
Soundarya Sharma Role In Housefull 5

Soundarya Role In Housefull 5: अक्षय कुमार की कॉमेडी थ्रिलर फिल्म “हाउसफुल 5” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का प्यार और पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। लेकिन जहां एक ओर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं दूसरी ओर फिल्म में महिलाओं की “ऑब्जेक्टिफिकेश” या गलत तरीके से प्रेजेंट करने को लेकर आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। जी हां आपको बता दें, फिल्म में एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा के बोल्ड रोल को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हो चुकी है। जिसमें सौंदर्या के किरदार को केवल ‘स्क्रीन शो’ और ‘आई कैंडी’ कहा जा रहा है।

सौंदर्य शर्मा के किरदार को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर फिल्म के डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान तरुण मनसुखानी ने कहा कि फिल्म को लेकर उठ रही ये कंट्रोवर्सी यही दिखती है। कि दर्शक फिल्म से जुड़े हैं, उन्होंने कहा अगर लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। तो इसका मतलब है कि वे इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं और मेरे लिए यही सबसे बड़ी बात है। इसके अलावा तरुण कहते हैं, अगर कोई फिल्म में ऐसे किरदार को ‘ऑब्जेक्टिफिकेशन’ के नजरिए से देख रहा है, तो वह उनकी सोच को दिखाता है। जिसके बाद तरुण कहते हैं, लेकिन इस सबके बाद भी “मैं यही कहूंगा कि आपने टिकट के पैसे दिए हैं तो आपको अपनी राय रखने का पूरा हक है”।

फिल्म में फीमेल एक्ट्रेसेज के रोल को लेकर भी बोले तरुण मनसुखानी

सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 5 के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी सौंदर्या शर्मा कंट्रोवर्सी पर सफाई देने के बाद कहते हैं। फिल्म में फीमेल कैरेक्टर्स सिर्फ शोपीस नहीं है। बल्कि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए असली रोल इन्हीं किरदारों का है। इसके बाद तरुण कहते हैं, कि फिल्म की कहानी पूरी तरह फिल्म की एक्ट्रेसेज के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें खासकर सौंदर्या जिनका किरदार पैसे और विदेशी बैंक अकाउंट से जुड़े राजों में शामिल है।

दमदार कास्ट के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, हाउसफुल 5

कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ कई जाने-माने सितारे भी शामिल थे। जिसमें जैकलिन फर्नांडीस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख,अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, डीनो मोरिया, चंकी पांडे, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्य शर्मा भी शामिल हैं। ऐसे में आपको बता दें फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। और अभी तक 192.22 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...