Summary: सोनाली बेंद्रे: संघर्ष, सफलता और साहस की कहानी"
सोनाली बेंद्रे एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने सिर्फ अपनी खूबसूरती या मुस्कान से नहीं, बल्कि अपने संघर्ष और हिम्मत से भी लोगों का दिल जीता।
Sonali Bendre Debut: बॉलीवुड एक ऐसी चमकती दुनिया है, जहाँ हर चेहरा एक कहानी लेकर आता है। कुछ सितारे रातोंरात स्टार बन जाते हैं, तो कुछ को अपनी पहचान बनाने के लिए सालों तक मेहनत करनी पड़ती है। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं सोनाली बेंद्रे, जिन्होंने ना सिर्फ बड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरत मुस्कान और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि ज़िंदगी के कठिन दौर में भी हार नहीं मानी।
सोनाली का फिल्मी सफर आसान नहीं था, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई बार रिजेक्शन झेला, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह उस समय की “ट्रेंडिंग हीरोइन” जैसी नहीं दिखती थीं।
जब शुरुआत में मिला सिर्फ रिजेक्शन
सोनाली का फिल्मी सफर आसान नहीं रहा। 90 के दशक में जब फिल्मों में काम पाने के लिए एक खास तरह का लुक होना ज़रूरी माना जाता था। जैसे कर्वी बॉडी और घुंघराले बाल, उस वक्त सोनाली इन “मापदंडों” में फिट नहीं बैठती थीं। उनके सीधे बाल और दुबला शरीर ही उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई थी।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कई बार सिर्फ पतली होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनके अंदर एक कलाकार था जो इन बाहरी मानकों से कहीं ऊपर था।
गोविंदा के साथ किया डेब्यू
साल 1994 में सोनाली ने फिल्म ‘आग’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ गोविंदा नजर आए। भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली, लेकिन दर्शकों ने सोनाली की स्क्रीन प्रेजेंस को नोटिस जरूर किया।
धीरे-धीरे वो बड़े सितारों के साथ नजर आने लगीं। सलमान खान (हम साथ-साथ हैं), अजय देवगन (दिलजले), अक्षय कुमार (अंगारे) और कई अन्य के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई।
हिट गानों और मासूमियत ने जीता दिल
90 के दशक का दौर सोनाली के लिए खास रहा। उनकी स्माइल, सादगी और मासूमियत ने उन्हें उस भीड़ में अलग खड़ा किया, जहां हर कोई ग्लैमर के पीछे भाग रहा था। उनका एक हिट गाना “हम बन जाएं तुम्हारे” आज भी लोगों की जुबान पर है।
साउथ इंडस्ट्री में भी छोड़ी गहरी छाप
बॉलीवुड तक सीमित ना रहते हुए, सोनाली ने साउथ की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से कमाल दिखाया। उन्होंने तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म ‘मुरारी’ में काम किया, जो एक बड़ी हिट साबित हुई। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके अलावा उन्होंने नागार्जुन और चिरंजीवी जैसे सितारों के साथ भी काम किया और वहां की इंडस्ट्री में भी अपनी जगह पक्की की।
जब जिंदगी ने अचानक मोड़ लिया
अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में सोनाली को एक ऐसी खबर मिली जिसने सब कुछ बदल दिया। उन्हें कैंसर हो गया था। ये सुनना किसी के लिए भी डरावना हो सकता है, लेकिन सोनाली ने इसे हिम्मत से सामना किया।
उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया और सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी को लोगों के साथ शेयर किया। बाल झड़ने से लेकर कीमोथेरेपी तक, उन्होंने हर पड़ाव को खुले दिल से स्वीकारा और आज वो कैंसर सर्वाइवर्स के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं। उन्होंने ये साबित किया कि सिर्फ फिल्में ही नहीं, असली जिंदगी में भी जीतना एक कलाकार का सबसे बड़ा रोल होता है।
