Aankhon Ki Gustaakhiyan Teaser: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर विक्रांत मैसी की दमदार एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है। विक्रांत अब जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर एक्टिंग में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर ‘आंखों की गुस्ताखियां‘ इस फिल्म के जरिये दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं साथ ही यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है जो दर्शकों के दिलों को निश्चितरूप से छू जाएगी। रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट की लहर दौड़ा दी है।

दरअसल, हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें विक्रांत और शनाया मेले में एक-दूसरे के साथ प्यार के खूबसूरत पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर से साफ पता चलता है की यह फिल्म बहुत ही प्यारी और दिल को छू जाने वाली कहानी होगी। अब इस फिल्म का भी सामने आ गया है।

टीजर में दिखाया गया है कि कैसे दो अजनबी, जो दोनों दृष्टिहीन हैं, एक ट्रेन यात्रा के दौरान मिलते हैं और एक अनोखा बॉन्ड बना लेते हैं, बिना यह जाने कि सामने वाला भी अंधा है। यह कहानी प्रेम, विश्वास और दिल की गहराइयों को छूती है और आधुनिक रिश्तों के सच को दिखाती है। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का टीज़र एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी की झलक देता है, जो जाहिर तौर पर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाएगी। शनाया कपूर की एक्टिंग की शुरुआत और विक्रांत मैसी का इम्पैक्ट इस फिल्म को देखने लायक बनाता है। शनाया कपूर, जो संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं, इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है और सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनकी खुशी साफ दिख रही है।

फिल्म का टीजर देखकर लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस नई जोड़ी को देखने के लिए उत्सुक हैं। फैंस अब इस फिल्म के गानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त कर रहे हैं।

Aankhon Ki Gustaakhiyan Teaser
What is the film story

इस फिल्म को जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स बना रहे हैं। यह रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को प्यार और इमोशंस के साथ दोनों सितारों की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का निर्देशन संतोष सिंह करेंगे। फिल्म को निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने लिखा है।

बता दें, फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है, जो कहानी में इमोशनल टच जोड़ता है। मेकर्स मानसी बगला और वरुण बगला के अनुसार, यह फिल्म एक प्रेम कहानी है जो दर्शकों को शानदार एक्सपीरियंस देगी। फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...