Saree Looks: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी अदाकारा हैं जो राजनीति में भी अपना दमखम रखती हैं। जिस तरह से पर्दे पर अपने शानदार लुक्स से इन सभी ने दर्शकों का दिल जीता है ठीक उसी तरह यह राजनीति में भी कमाल के लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिनका पेशा अब भले ही राजनीति भी बन गया है लेकिन लुक्स के मामले में यह आज भी किसी को भी कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी की क्योंकि सास भी कभी बहू थी वाली तुलसी की छवि आज तक लोगों के दिलों दिमाग में बसी हुई है। अपने इस किरदार से एक्ट्रेस ने घर-घर में अपनी जगह बनाई। अब स्मृति राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं, साड़ियों के प्रति उनका प्रेम पहनावे में साफ तौर पर झलकता है। आधिकारिक यात्रा हो या फिर संसद की कार्रवाई ईरानी हमेशा खूबसूरत साड़ियों में नजर आती हैं। काले रंग की इस सूती साड़ी में उनका एथनिक लुक कमाल का लग रहा है। लैक्मे फैशन वीक के दौरान उन्हें इस साड़ी में देखा गया था। साड़ी की गोल्डन बॉर्डर और सेम ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक नेक पीस पहन कर लुक को कंप्लीट किया है जो वाकई में शानदार है।
जया बच्चन

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन राज्यसभा की सदस्य हैं। उन्हें संसद में अक्सर ही बेबाकी से अपने मुद्दे उठाते हुए देखा जाता है। फिल्मी करियर के दौरान जया बच्चन ने अपने शानदार लुक से सभी को हमेशा इंप्रेस किया है। फिर उनकी साड़ियों के कलेक्शन की बात की जाए तो वह एक से बढ़कर एक साड़ियां पहनती है। लेकिन अगर हम राजनीति में उनके लुक की बात करें तो उन्हें अक्सर कॉटन साड़ियां पहने हुए देखा जाता है। उनका कलेक्शन बेहद खूबसूरत है।
हेमा मालिनी

अपने जमाने की मशहूर अदाकारा धर्मेंद्र देओल की पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी बहुत ही खूबसूरत हैं। शानदार बॉलीवुड करियर के साथ राजनीति में भी उनका काफी रसूख है। जिस तरह से उन्होंने फिल्मों में अपनी शानदार अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाया है ठीक उसी तरह राजनीति के मैदान में भी वह सबसे ज्यादा स्टाइलिश सांसदों में शुमार हैं। हेमा को कई मौके पर पीले रंग की साड़ी पहने हुए देखा जाता है, ये रंग उन पर जचता भी है। वह हर फैब्रिक की साड़ी पहनना प्रेफर करती हैं, इस पीली साड़ी में भी उनका लुक काफी खूबसूरत है। साड़ी पर लाल रंग के पोल्का डॉट्स और गोल्डन बॉर्डर बहुत खूबसूरत लग रही है। उन्होंने साथ में रेड नेकपीस पहना है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
किरण खेर

फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन काम करने वाली एक्ट्रेस किरण खेर बीजेपी की सांसद हैं। फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली किरण जब भी संसद में पहुंचती हैं तब उनका लुक कमाल का होता है। साड़ियों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन उनके पास मौजूद है हालांकि राजनीति के हिसाब से वह ज्यादा तड़क-भड़क भरी साड़ियां नहीं पहनती है लेकिन सोबर अंदाज में उनका लुक देखने लायक होता है। इस ऑफ व्हाइट साड़ी लुक की अगर बात को जाए तो किरण इसमें बहुत सुंदर लग रही हैं। थीन गोल्डन बॉर्डर की प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक नेकपीस पहना हुआ है और माथे पर लंबी सी बिंदी लगाकर खुले बालों से अपना लुक कंप्लीट किया है।
नुसरत

नुसरत जहां फेमस अभिनेत्री और टीएमसी सांसद हैं। अपनी खूबसूरती से वो अक्सर ही लोगों को घायल कर देती हैं। फिल्मों और निजी जिंदगी में तो उनका वेस्टर्न अवतार देखने को मिलता ही है लेकिन उनका साड़ी लुक कमाल का ही है। संसद में साड़ी और मांग में सिंदूर के साथ जब उन्होंने शपथ ली थी तब हर जगह उनके लुक की चर्चा होने लगी थी। उनके इंस्टाग्राम पर कई साड़ी लुक्स आपको देखने को मिल जाएंगे। ब्लैक कलर की इस गोल्डन बॉर्डर साड़ी में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन डिजाइनर नेकलेस पहना है जो उनके लुक को ग्रेसफुल टच दे रहा है। खुले बाल और रेड लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
