Sapna Choudhary Cannes Look : हर साल फ्रांस में फिल्म फ्रेटरनिटी का एक ऐसा महोत्सव आयोजित किया जाता है जिसमे दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों को अवार्ड दिया जाता है। दुनिया जहां के सभी फिल्मी सितारे इस खास इवेंट ‘कान्स’ में बढ़ चढकर प्रतिभाग करते हैं। इस साल 16 से 26 मई तक फिल्मों का यह उत्सव फ्रांस में मनाया गया जिसमे अनुष्का शर्मा, मानुषी चिल्लर, सन्नी लियोन, डॉली सिंह, सारा अली खान और मृणाल ठाकुर समेत कई सितारों ने अपना डेब्यू किया। बता दें इस खास फंक्शन पर इस साल हरियाणा की बेहतरीन डांसर और एक्टर सपना चौधरी ने भी अपना शानदार डेब्यू किया।
कौन हैं सपना चौधरी?
सपना चौधरी भारत की एक प्रसिद्ध डांसर हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ की थी। समय के साथ उनकी प्रसिद्धि और फैन फॉलोइंग बढ़ती गई और उनका सफर बॉलीवुड तक आ पहुंचा। सपना ने बिग बॉस में प्रतिभागी के तौर पर देश भर में एक बड़ा नाम बनाया और देशवासियों के दिल में विशेष जगह बनाई। तेरी आख्या का यो काजल और बालम जैसे गानों से सपना फैंस के दिल में आग लगा चुकी हैं।
सपना का जानदार करियर
सपना ने बेहद कम समय में एक बेहद खास और शानदार करियर बनाया है। सपना चौधरी ने अपने प्रोफेशन की शुरुआत हरियाणा से बतौर ऑर्केस्ट्रा डांसर की थी। जिसके बाद उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। उन्होंने नानू की जानू, वीरे की वेडिंग, एक तू एक मैं, दोस्ती के साइड इफेक्ट्स जैसी फिल्में की। इसके अलावा सपना बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट और कलर्स के शो लाडो वीरपुर की मर्दानी में नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
इस तरह हुआ कान्स डेब्यू
कान्स में पहले दिन अपने शानदार डेब्यू के दौरान सपना बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस खास मौके पर वो भारती और आशना द्वारा डिजाइंड एक बेहद खास आउटफिट कैरी किया। कान्स में सपना ने व्हाइट बेस नेट पर बेबी पिंक जरी और स्टोन वर्क वाला एक बेहद खूबसूरत गाउन कैरी किया। पिंक स्टोन और व्हाइट पर्ल के क्रॉस इयररिंग ने सपना के इस बेहद सुंदर लुक को चार चांद लगा दिए। सपना ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा “कान्स 2023 में मेरा डेब्यू हो गया है। मेरा एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया। खूब पसीना बहाने और कड़ी मेहनत करने के बाद ये मौका मिला। इस खास मौके पर उन सभी को धन्यवाद जिनके कारण यह संभव हो पाया।” ये फोटो साझा करती हुई सपना बेहद इमोशनल नजर आई।
कान्स लुक (Sapna Chaudhary Cannes Second Look)
कान्स के सेकंड लुक में सपना ने एक बेहद सुंदर अटायर कैरी किया। सेकंड लुक में सपना ने एक बेहद शानदार फर ड्रेस कैरी किया। सपना ने इस फर ड्रेस के साथ में एक शिमर नेट का केप कैरी किया, जिससे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। सपना के इस खास लुक को फैन्स को खूब तारीफ मिली। रूबी फेंग द्वारा डिजाइंड इस ड्रेस में सपना चौधरी ने व्हाइट हील और व्हाइट पर्ल इयर स्टड कैरी किया। सपना के इस खास लुक ने चारों तरफ आग लगा रखी है। सपना का कान्स डेब्यू बेहद खास रहा, जिस पर फैंस भी अपनी खुशी व्यक्त करते नजर आए।