Rubina Dilaik Baby News: टीवी के फेमस कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला लगातार अपनी फोटोज और ट्रेवल के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। दोनों ने कुछ समय पहले अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी। अब रुबीना ने 2 जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है, जिसकी खबर रुबीना की ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर दी लेकिन पेरेंट्स से कोई ऑफिशियल न्यूज नहीं आयी है।
Also read : दीपिका कक्कड़ से रुबीना दिलैक तक, ये टीवी एक्ट्रेस बन गईं है फेमस यूट्यूबर: Actress Turned YouTuber
Rubina Dilaik Baby: रुबीना की ट्रेनर ने दी गुड न्यूज
16 दिसंबर को रुबीना के एक फेन पेज ने रुबीना को मां बनने की बधाइयां दी थी, जिसमें लिखा था कि यह उन्होंने रुबीना की ट्रेनर ज्योति पाटिल की इंस्टाग्राम पोस्ट ने कंफर्म किया। लेकिन इस खबर के फैलने के बाद उनकी ट्रेनर ने अपनी पोस्ट को एडिट कर बस “cogratulations” लिख दिया, और रुबीना के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें रुबीना और ज्योति एक्सर्साइज के कपड़ों में पोज़ दे रहे हैं।
रुबीना है लाइम लाइट क्वीन
रूबीना की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चाओं का विषय रहा है। रुबीना ने अभिनव शुक्ला से पांच साल तक रिलेशन में रहने के बाद शादी की। फिर यह जोड़ी बिग बॉस के घर मे दिखी, जहां इनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए। लेकिन वहीं इनके रिश्ते को मजबूती भी मिली। फिर प्रेग्नेंसी की न्यूज, फोटोशूट और प्रेग्नेंसी जर्नी को इंजॉय करते हुए भी लाइमलाइट में रहीं। अब कपल 2 बच्चियों की पेरेंट्स बने है। बॉस से रुबीना की लाइफ चेंज हुई वहां से बाहर आने के बाद इन्हें नए-नए प्रोजेक्ट मिलना शुरू हो गए। आखिरी बार रुबीना डांस शो में दिखी थी।
