Summary: ईशा देओल ने बताया शादी के बाद शॉर्ट्स पहनने पर थी मनाही
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2024 में 11 साल की शादी के बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया। ईशा ने अपनी किताब अम्मा मिया में शादी के बाद आए बदलावों पर उन्होंने लिखा और बताया कि उन्हें ससुराल में शॉर्ट्स और गंजी पहनने की अनुमति नहीं थी।
Esha Deol Marriage after Changes: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी की शादी एक समय फिल्मी दुनिया की सबसे चर्चित शादियों में गिनी जाती थी। साल 2012 में हुए इस विवाह ने न सिर्फ देओल परिवार बल्कि पूरे इंडस्ट्री को खुशी से भर दिया था। हर किसी ने माना था कि यह रिश्ता लंबे समय तक मजबूती से कायम रहेगा। लेकिन साल 2024 में दोनों ने यह घोषणा कर सबको चौंका दिया कि वे अब अलग हो रहे हैं। अपनी किताब में ईशा देओल ने अपनी शादी के बाद के एडजस्टमेंट्स के बारे में बात करके सबको चौंका दिया। ईशा ने बताया कि उन्हें अपने ससुराल में शॉर्ट्स और गंजी पहनने की इजाजत नहीं थी।
ईशा का शादी के बाद अनुभव

ईशा ने अपनी किताब ‘अम्मा मिया’ (2020) में उन बदलावों का जिक्र किया था, जो शादी के बाद उनकी जिंदगी में आए। भरत तख्तानी के संयुक्त परिवार में जाने के बाद ईशा को कई नई चीजों को अपनाना और पुरानी चीजों को छोड़ना पड़ा। उन्होंने लिखा कि जहां पहले वह अपने घर में बेफिक्री से शॉर्ट्स और गंजी पहनकर घूम सकती थीं, वहीं शादी के बाद उन्हें इसमें बदलाव महसूस हुआ। यह उनके लिए एक तरह का कल्चरल शॉक था।
ससुराल वालों की तारीफ़ों के पल
कपड़ों की इस पाबंदी के बावजूद ईशा ने हमेशा अपने ससुराल वालों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि उनकी सास ने कभी उन्हें रसोई या पारंपरिक जिम्मेदारियों के बोझ तले नहीं दबाया। इसके बजाय उन्होंने ईशा को हमेशा प्यार और दुलार दिया।
11 साल का साथ और अलगाव का निर्णय
ईशा और भरत का रिश्ता 11 साल चला। इस दौरान उनके जीवन में दो बेटियां राध्या और मिराया हुईं, जो आज भी दोनों की प्राथमिकता बनी हुई हैं। जब अलगाव की खबर सामने आई, तो बहुत से लोग कारण जानना चाहते थे। लेकिन कपल ने स्पष्ट किया कि यह फैसला पूरी तरह आपसी सहमति से लिया गया है और बच्चों का भविष्य ही उनकी सबसे बड़ी चिंता है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वे दोनों एक-दूसरे के फैसले का सम्मान करते हैं और निजी जीवन की गरिमा बनाए रखने की अपील करते हैं।
नए रास्तों की ओर कदम
तलाक के बाद ईशा देओल ने अपने करियर और बेटियों पर ध्यान केंद्रित किया है। वह अपनी मां हेमा मालिनी की तरह फिल्मों के साथ समाजसेवा और मातृत्व की जिम्मेदारियों को बैलेंस कर रही हैं। दूसरी ओर, भरत तख्तानी की जिंदगी में अब एक नया अध्याय शुरू होता दिखाई दे रहा है। उनकी हाल की पोस्ट्स में यह झलक मिल रही है कि वह आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। भरत की जिंदगी में मेघना लखानी का आगमन हो चुका है, जो एक इंटरप्रेन्योर हैं। दोनों ने यूरोप में छुट्टियां बिताने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। मेघना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भरत के साथ तस्वीर भी डाली है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यहां से यात्रा शुरू होती है”। भरत ने भी अपने एक पोस्ट में मेघना लखानी का स्वागत अपने परिवार में किया।
