Bharat Takhtani and Esha Deol in happier times/Bharat Takhtani and Meghna Lakhani
Bharat Takhtani and Esha Deol in happier times/Bharat Takhtani and Meghna Lakhani

Summary: ईशा देओल के एक्स पति को फिर से हुआ प्यार

अलगाव के बाद जहां ईशा देओल अपने अभिनय करियर पर दोबारा ध्यान केंद्रित कर रही हैं, वहीं भरत ने अपने जीवन में नई शुरुआत की है और उद्यमी मेघना लखानी तलजेड़ा के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है।

Bharat Takhtani Girlfriend: बॉलीवुड एक्टर्स की जिंदगी हमेशा चर्चा में बनी रहती है। कभी उनकी फिल्मों की वजह से, तो कभी निजी रिश्तों के कारण। ऐसी ही एक खबर आई है धर्मेन्द्र के एक्स दामाद और ईशा देओल के एक्स हसबैन्ड को मिले नए प्यार के बारे में। सोशल मीडिया कह रहा है कि भरत तख्तानी को नया प्यार मिल गया है। इनका नाम मेघना लखानी है, जो एक इंटरप्रेन्योर हैं। 

Bharat Takhtani confirms Relationship With Entrepreneur Meghna Lakhani
Bharat Takhtani confirms Relationship With Entrepreneur Meghna Lakhani

ईशा देओल जहां अपने करियर पर दोबारा ध्यान केंद्रित कर रही हैं, वहीं भरत तख्तानी ने भी जीवन में आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। वह हाल ही में उद्यमी मेघना लखानी को डेट करते नजर आए। दोनों ने यूरोप में छुट्टियां बिताईं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। मेघना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भरत के साथ तस्वीर डालते हुए लिखा,“The journey starts here.” वहीं भरत ने भी मेघना को अपने परिवार में स्वागत करते हुए पोस्ट शेयर किया। इससे साफ है कि भरत ने अपने जीवन को एक नई दिशा देने का फैसला कर लिया है।

मेघना लखानी का जन्म स्पेन में हुआ था। बचपन से ही वह पर्यावरण को लेकर सजग और जिम्मेदार रहीं। उनका सपना था कि वह जीवन में ऐसा कुछ करें, जिससे समाज और धरती पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। यही सोच आगे चलकर उनके करियर और स्टार्टअप की दिशा बनी। मेघना का स्टार्टअप One Modern World इस बात का प्रमाण है कि वह सिर्फ सोचने तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि उस पर अमल भी करती हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए वह पर्यावरण हितैषी पहल और सस्टेनेबल लिविंग को बढ़ावा देती हैं। उनका विजन साफ है, एक ऐसा संसार बनाना जहां इंसान और प्रकृति दोनों का संतुलन बना रहे। उद्यमिता के साथ साथ मेघना ने टीवी प्रेजेंटर के तौर पर भी काम किया है। 

Bharat Takhtani and Esha Deol in happier times
Bharat Takhtani and Esha Deol in happier times

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने पिछले साल 2024 में आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया। दोनों 12 साल से विवाह बंधन में थे और उनकी दो प्यारी बेटियां, राध्या और मिराया हैं। साल 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में ईशा और भरत ने सात फेरे लिए थे। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी होने के नाते ईशा की शादी उस समय फिल्मी गलियारों में बड़ी चर्चा का विषय बनी थी। बाद में अलगाव के समय दोनों ने संयुक्त बयान में, “हमने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है। लेकिन हमारे बच्चों की भलाई और उनका भविष्य हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी।”

ईशा देओल ने कई बार इंटरव्यू में इस बात पर जोर दिया है कि अलगाव के बाद भी माता-पिता की जिम्मेदारी खत्म नहीं होती। उन्होंने कहा, “जब बच्चे शामिल हों, तो हमें अपना अहंकार किनारे रख देना चाहिए। पति और पत्नी का रिश्ता भले ही टूट जाए, लेकिन बच्चों के लिए माता-पिता का रिश्ता हमेशा बरकरार रहना चाहिए।”

ईशा ने लंबे समय तक परिवार और बच्चों को प्राथमिकता दी। लेकिन अब वह अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए वह अपनी एक्टिंग को नए मुकाम तक ले जाने की तैयारी में हैं। यह उनके लिए जीवन का दूसरा अध्याय है, जहां वह एक मां और एक्ट्रेस दोनों भूमिकाओं को संतुलित करने की कोशिश कर रही हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...