Esha Deol Pens Emotional Note For Her ‘Darling Papa’ Dharmendra
Esha Deol Pens Emotional Note For Her ‘Darling Papa’ Dharmendra

Summary: पापा धर्मेन्द्र के जन्मदिन पर ईशा देओल की इमोशनल पोस्ट

धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को भावुक संदेश लिखते हुए उन्हें याद किया। उन्होंने पिता से मिले प्यार, सीख और यादों को अपनी सबसे कीमती धरोहर बताया और वादा किया कि वह उनकी विरासत को गर्व से आगे बढ़ाएंगी।

Esha Deol Letter for Dharmendra: ईशा देओल ने अपने पापा धर्मेन्द्र के जन्मदिन पर उन्हें बेहद भावुक होकर याद किया। ईशा ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा है कि आपकी बिट्टू आपको बेहद दर्द और दुख के साथ याद करती है। अपने पापा के साथ बिताए गए लम्हों को ईशा जादुई और कीमती पल कहती हैं। ईशा ने यह भी लिखा कि हम हमेशा साथ रहेंगे, चाहे धरती हो या आसमान।  

24 नवंबर को जब धर्मेन्द्र का निधन हुआ, तो लाखों फैंस की तरह उनका परिवार भी टूट गया। उनके बच्चों के लिए यह क्षण बेहद कठिन था। ईशा के लिए उनके पापा सिर्फ पिता नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा और उनका कॉन्फिडेंस भी थे। यही वजह है कि अपने पापा धर्मेन्द्र के जन्मदिन यानी 8 दिसंबर को ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक खत उन्हें लिखा। इस खत में उन्होंने लिखा कि वह अपने पापा के प्यार को हरसंभव फैलाने की कोशिश करेंगी। 

अपने पिता के 90वें जन्मदिन पर ईशा ने ने लिखा, “हमारा बंधन हर जन्म में, हर लोक में कायम रहेगा… हम हमेशा साथ हैं, पापा। चाहे स्वर्ग हो या धरती। हम एक हैं। अभी के लिए मैंने आपको बहुत प्यार से, ध्यान से और कीमती तरीके से अपने दिल में बसा लिया है… बहुत गहराई में, ताकि मैं आपको इस जिंदगी भर अपने साथ रख सकूं।” इसके आगे एशा ने लिखा, “जादुई कीमती यादें… जिंदगी के सबक, सीख, मार्गदर्शन, गरमाहट, बिना शर्त प्यार, इज्जत और ताकत जो आपने मुझे अपनी बेटी के तौर पर दी है, उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता और न ही कोई उसकी बराबरी कर सकता है।”

ईशा ने साफ तौर पर लिखा है कि उनके पापा सबको खूब प्यार देते थे और वह अपने पापा के पदचिह्नों पर चलकर सबके बीच प्यार बांटने का काम करेंगी। वह लिखती हैं, “मैं वादा करती हूं कि मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाऊंगी। और मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी कि आपका प्यार उन लाखों लोगों तक पहुंचाऊं,  जो आपसे उतना ही प्यार करते हैं जितना मैं करती हूं। मैं आपसे प्यार करती हूं पापा! आपकी प्यारी बेटी, आपकी एशा, आपकी बिट्टू।”

धर्मेन्द्र के 90वें जन्मदिन पर उनके बेटे सनी देओल और भतीजे अभय देओल ने भी उन्हें याद किया। सनी देओल ने धर्मेन्द्र की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं , मेरे अंदर हैं लव यू पापा। मिस यू।” अभय देओल ने अपने बचपन की एक तस्वीर अपने बड़े पापा के साथ शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शायद 1985 या 1986 की बात होगी। मुझे डांट पड़ी थी, इसलिए मैं उदास था। उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया, अपने बगल में बैठाया और कहा, रोशनी की तरफ देखो, और फोटोग्राफर से यह फोटो क्लिक करवाई। मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं जब मेरा समय आएगा और मैं उन्हें फिर से वही शब्द कहते हुए सुनूंगा। आज उनका जन्मदिन था।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...