Overview: 20 की राशा ने गुलाबी सूट संग हरा दुपट्टा ओढ़ दिखाए संस्कार
महज 20 साल की उम्र में ही राशा अपनी सादगी और एलिगेंस से सबकी फेवरेट बन गई हैं। जहां उन्होंने अपने काम से लोगों को प्रभावित किया है।
Rasha Thadani Green Suit and Pink Dupatta Look: बॉलीवुड सितारों के बच्चों में स्टाइल और ग्लैमर दिखाना तो आम बात है, लेकिन कुछ स्टार किड्स ऐसे भी होते हैं जो इन सबसे परे हटकर संस्कारों की झलक दिखाते हैं और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी उन्हीं में से एक हैं। महज 20 साल की उम्र में ही राशा अपनी सादगी और एलिगेंस से सबकी फेवरेट बन गई हैं। जहां उन्होंने अपने काम से लोगों को प्रभावित किया है, वहीं अपने कपड़ों और बर्ताव से यह भी साबित कर दिया है कि वह बाकियों से कितनी अलग हैं।
छोटे और ट्रेंडी कपड़ों के फैशन में डूबी इस पीढ़ी में, 53 वर्षीय रवीना की शहजादी इस बार सूट पहने नजर आईं। यह धारणा है कि देसी कपड़े बोरिंग होते हैं, लेकिन राशा ने अपने अंदाज से सबकी बोलती बंद कर दी। माथे पर तिलक लगाकर मंदिर में ली गई तस्वीरों में, वह किसी सुंदर और संस्कारी रानी से कम नहीं लग रही हैं।
पिंक और ग्रीन का शानदार कॉम्बो
राशा स्टाइल के साथ-साथ स्मार्टनेस दिखाती हैं। यही वजह है कि उन्होंने सूट चुना, लेकिन उसमें भी फैशन का तड़का लगा दिया। डीवा का पिंक कलर का कुर्ता सेट बेहद स्मूथ और आकर्षक लग रहा है। कुर्ते का डिजाइन तो शानदार है ही, साथ ही उसका वाइब्रेंट कलर भी राशा के लुक की खूबसूरती को दोगुना कर रहा है। लेकिन असली जादू तब हुआ जब 20 साल की इस प्रिंसेस ने इसके साथ हरे रंग का दुपट्टा चुना, जिसने पूरे लुक को एक बेहतरीन कंट्रास्ट दिया।
एलिगेंट डिजाइन और लेटेस्ट ट्रेंड
राशा ने कुर्ते का डिजाइन स्लीवलेस चुना, जिससे उनके कंधे खूबसूरती से हाइलाइट हो रहे थे। कुर्ते की वी नेकलाइन ने लुक में एलिगेंस जोड़ दिया। पूरा कुर्ता प्लेन रखा गया, लेकिन नेक एरिया और बॉर्डर पर पतले गोल्डन बॉर्डर की डिटेलिंग इसे आकर्षक बना रही थी। कुर्ते का यह सिंपल डिजाइन साफ बताता है कि सादे और संस्कारी कपड़ों में भी बेस्ट दिखा जा सकता है।
शरारा लुक ने ढाया कहर
कुर्ते के साथ राशा ने शरारा पेयर किया, जिससे उनका देसी लुक लेटेस्ट और ट्रेंडी बन गया। उनके शरारा पर पत्तियों वाली एम्ब्रॉयडरी हुई थी, जो बेहद एलिगेंट लग रही थी। शरारा के किनारे पर हरे रंग का बॉर्डर जोड़ने से देसी लुक का एलिगेंस और भी बढ़ गया।
बंधेज और जूलरी के साथ कंप्लीट किया लुक
भले ही राशा ने अपने देसी सूट वाले लुक में मॉर्डन एलिमेंट जोड़े, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वह संस्कारी भारत की बेटी नहीं लगीं। लुक को कंप्लीट बनाने के लिए उन्होंने हरे रंग का बंधेज दुपट्टा ओढ़ा, जो पिंक आउटफिट के साथ एकदम परफेक्ट लग रहा था। राशा के सूट वाले इस लुक को कंप्लीट बनाने में उनकी जूलरी ने भी अहम भूमिका निभाई। कानों में वह ऑक्सीडाइज्ड झुमके पहनी दिखीं, माथे पर छोटी-सी बिंदी लगाई और हाथों में चूड़ियां भी पहनी हुई थीं। इन सभी एलिमेंट्स ने मिलकर उनके देसी लुक को पूरा किया, जिसमें दूर-दूर तक कोई कमी नजर नहीं आई।
राशा से लें स्टाइल इंस्पिरेशन
अगर आप भी सूट पहनकर सबसे बेस्ट दिखना चाहती हैं, तो आप राशा से प्रेरणा ले सकती हैं। खासकर पिंक कलर वाला सूट फेयर स्किन टोन वाली लड़कियों पर बहुत फबता है। इसके साथ हरे रंग का बंधेज दुपट्टा कैरी करने से लुक उभरकर आता है। मिनिमल ऑक्सीडाइज्ड जूलरी और बिंदी पेयर कर आप भी छा सकती हैं। राशा थडानी ने साबित कर दिया कि सादगी और संस्कारी पहनावा भी ट्रेंडी और बेहद खूबसूरत हो सकता है।
