मधु गोयल
Beauty Tips
रवीना टंडन की बेटी राशा अपने खास अंदाज के साथ अपने आई मेकअप के लिए जानी जाती हैं। इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप भी ऐसा आई मेकअप कर सकती हैं।
आई मेकअप को शुरू करने के लिए सबसे पहले बेस तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले अपनी आंखों पर प्राइमर लगाएं। इसे अच्छे से ब्लेंड करके सेट करें।
प्राइमर लगाएं
इसके बाद वॉटरलाइन के चारों ओर आईलाइनर लगाएं। इसके लिए किसी क्रीमी आईलाइनर का ही इस्तेमाल करें, जिसे आसानी से ग्लाइड किया जा सके।
आईलाइनर लगाएं
इसके बाद आईलाइनर को लैश लाइन में स्मज करें। अपने ब्रश की नोक का उपयोग करके पलकों की जड़ों में लाइनर को लगाना शुरू करें, थोड़ा फैलाएं।
लाइनर को स्मज करें
लाइनर लगाते हुए एक परफेक्ट शेप दें। इससे विंग अच्छे से उभरकर आए। पलकों की जड़ों पर आईलाइनर लगाएं। इसे अपनी लैश लाइन में भी फैलाएं।
परफेक्ट शेप दें
अब लाइनर को अपने ब्रश से स्मज करके मनचाहा आकार दें। इस स्टेप को अच्छे से करें। इसी की मदद से आपको परफेक्ट स्मज्ड आई लुक मिल सकेगा।
मनचाहा आकार दें
एक फ्लैट ब्रश का उपयोग करके आईशैडो अप्लाई करें। इसके बाद आईलैश भी जरूर लगाएं। इसके बाद आपकी आंखे भी बिल्कुल राशा टंडन जैसी लगेंगी।
आईशैडो लगाएं
मधु गोयल
माथे के कालेपन को दूर करने के लिए आजमाएं ये 6 उपाय: Forehead Tan