ये है अमेरिका का सबसे बड़ा गर्म पानी का स्प्रिंग: Prismatic Hot Spring
Grand Prismatic Hot Spring

Prismatic Hot Spring: येलोस्टोन नेशनल पार्क का ग्रैंड प्रिज़मैटिक हॉट स्प्रिंग उत्तरी अमेरिका में सबसे बड़ा और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा है। नारंगी और पीले सर्कल के रिंग और ब्लू सेंटर। इसमें मौजूद पानी का तापमान हमेशा 160 फॉरेनहाइट यानी 71 सेंटीग्रेड तक गर्म रहता है। इस स्प्रिंग में 2000 लीटर हमेशा मौजूद होता है। इतना ज्यादा गर्म होने के कारण इसका पानी हमेशा स्टरलाइज्ड होता है।

नीचे से जो पानी ऊपर आ रहा है वह हाइड्रोजन सल्फाइड, आयरन, मीथेन और सभी प्रकार के केमिकल्स से भरा हुआ है। इस स्प्रिंग का आकार करीब ढाई सौ से तीन सौ फीट यानि 75 से 91 मीटर है और ये लगभग 160 फीट यानि 49 मीटर गहरा है।

यह भी देखे-खूबसूरत वाटर लिली से सज गए तालाब: Bangladesh Water Lily

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...