Jawan Movie: बॉलीवुड के बादशाह खान ‘पठान’ से तहलका मचा चुके हैं। ‘पठान’ की अपार सफलता के बाद अब उनके फैंस को शाहरुख़ की अगली फिल्म ‘जवान’ का इंतजार है। फिल्म में नयनतारा , विजय सेतुपति से दिग्गज कलाकर नजर आएंगे।
फिल्म क्रिटिक्स सुमित कुडेल ने अपने इंस्टा पर ये जानकारी दी थी कि फिल्म की रिलीज डेट को बदला जा सकता है, हालांकि अभी जवान के मेकर्स की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है। फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। फिल्म हिंदी , मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज़ होगी।