Happiness Park
Happiness Park

इस पार्क में मुस्कुराते इमोजी के साथ होगा लोगों का स्वागत, एक बार देखने के बाद बच्चे बार-बार करेंगे जाने की जिद

Happiness Park : लखनऊ में हैप्पीनेस पार्क तैयार किया जा रहा है। इस पार्क में आने वाले लोगों का स्वागत बेहद ही अलग तरीके से होगा। आइए जानते हैं पार्क की खासियत-

Happiness Park Lucknow: अब तक आपके पार्क में हरे-भरे पेड़ पौधे देखे होंगे, लेकिन क्या आपने किसी पार्क में स्माइली और कार्टून कैरेक्टर देखा है? अगर नहीं, तो लखनऊ जाकर हैप्पीनेस पार्क जरूर देखें। जी हां, यह पार्क काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। वैसे तो यह शहर अपने नबावी अंदाज और चिकनकारी कुर्तियों के लिए जाना जाता है। यहां का रहन-सहन और बात करने का तौर-तरीका कई लोगों को पसंद होता है, लेकिन इन दिनों लोगों का यहां का हैप्पीनेस पार्क लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है। जी हां, यह ऐतिसाहिक पार्क नहीं है, बल्कि हाल-फिलहाल में बनाया गया पार्क है। यह पार्क पहले बुद्ध पार्क के नाम से जाना जाता था, जिसे अब हैप्पीनेस पार्क के रूप में बदला जा रहा है। इस पार्क को बनाने का तरीका काफी अलग है, जो इसे दूसरे पार्क से काफी अलग बनाता है। आइए जानते हैं इस हैरान करने वाले पार्क के बारे में विस्तार से-

Also read: क्या होता है लव बॉम्बिंग और यह खतरनाक क्यों है? हर प्रेमी को जानना चाहिए

Happiness Park Lucknow
You will be welcomed with a smiling emoji

बता दें कि इस पार्क की ब्रांडिंग लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा किया जा रहा है। इनकी योजना यह है कि पार्क में आने वाले पर्यटकों का स्वागत मुस्कुराती इमोजी से किया जाएगा। इसके साथ ही एंट्री एरिया में कार्टून कैरेक्टर्स, जानवरों का भी इस्तेमाल होगा।

पार्क को इस तरह के डिजाइन करने का उद्देश्य बच्चों के अंदर खुशियां बिखरेने का है। इस जगह पर बच्चे आकर काफी खुशी महसूस कर सकें। इतना ही नहीं, इस पार्क की खास बात यह है कि यहां जितने भी डिस्प्ले तैयार किए गए हैं, वे सभी डिस्प्ले कबाड़ से तैयार किए गए हैं। जहां, दो एंबेसडर कार को जोड़कर एक कार तैयार करने से स्कूटर को लंबी स्कूटर बनाने तक शामिल है। वहीं, यहां बने छोटे-छोटे घर भी कबाड़ से ही तैयार किए गए हैं।

replicas made from junk
12 types of replicas made from junk

बता दें कि इस पार्क में मौजूद 12 तरह की रेप्लिकाएं कबाड़ से ही बनाई गई हैं। इस हैप्पीनेस पार्क द्वारा पर्यटकों में सकारात्मक सोच और एहसाल कराना है। इस खूबसूरत पार्क में कांचा (मार्बल्स), गुल्ली-डंडा, लट्टू, थ्री इडियट फिल्म वाली चेयर जैसे कई चीजों को तैयार किया गया है। यहां आकर आप अपने बचपन की यादों को ताजा कर सकते हैं। इस पार्क में भारतीय खेलों को भी शामिल किया गया है। जिसके जरिए बच्चे पुराने खेलों से भी वाकिफ हो सकेंगे।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...