ऐसी होगी ‘पानी की नगरी’, इस वाटर पार्क में एक साथ मिलेंगे इतने स्विमिंग पूल: Britain Water Park
Britain Water Park

Britain Water Park: तकनीक और सुविधाएं बढ़ने के साथ ही दुनियाभर में नए, अनोखे निर्माण भी बढ़ने लगे हैं। ये तकनीक का ही कमाल है कि दुनियाभर में ऐसे कई अजूबे हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। कुछ जगहें तो इतनी विशाल और मॉडर्न तरीके से बनाई गई हैं कि लोग इन्हें देखना अपनी विश लिस्ट में शामिल करते हैं। अब इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। जी हां, ब्रिटेन में पानी की नगरी बसने जा रही है। इस नगरी में इतना कुछ खास है कि इसे देखने से पर्यटक अपने आपको रोक नहीं पाएंगे। चलिए आपको बताते हैं क्या है इसमें खास।

250 मिलियन पाउंड में हो रहा निर्माण

Britain Water Park
The theme water park is being built for £250 million. Credit: Therme Manchester

ब्रिटेन में पानी की नगरी थर्मे मैनचेस्टर का निर्माण किया जा रहा है। इसकी खासियत यह है कि यहां एक ही छत के नीचे लोगों को एक साथ 25 विशाल स्विमिंग पूल मिलेंगे। हर पूल की अपनी एक खासियत होगी। इतना ही नहीं यहां 35 वॉटर स्लाइड और एक इनडोर समुद्र तट भी बनाया जाएगा। लग्जरी फील देने के लिए यहां थर्मल बाथिंग, सोना बाथ और वेलबीइंग स्पा जैसी कई सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। यहां वाटर फिटनेस क्लासेस भी चलाई जाएंगी। इस थीम वाटर पार्क का निर्माण 250 मिलियन पाउंड में किया जा रहा है। इसे नेक्स्ट जेनरेशन वाटर पार्क के रूप में देखा जा रहा है। साल 2020 में थर्मे मैनचेस्टर की ओर से इसके निर्माण की पुष्टि की गई थी।

इतना विशाल होगा यह पार्क  

पूरा पार्क गिलास गुंबद के नीचे बनाया जा रहा है।
The entire park is being built under a glass dome. Credit: Therme Manchester

हाल ही में थर्मे ने इस वाटर पार्क की झलक ​दुनिया को दिखाई। जिसके बाद से ही यह सुर्खियों में है। इस पार्क को लहरों के रूप में डिजाइन​ किया गया है। पूरा पार्क गिलास गुंबद के नीचे बनाया जा रहा है। पार्क के ​अंदर ही जंगल भी बनाया जा रहा है। 28 एकड़ में बन रहे इस पार्क में करीब 19 फुटबॉल पिच जितनी जगह पर स्विमिंग पूल और वेव पूल बनाए जा रहे हैं। पार्क के अंदर ही यूके का पहला ऑल-सीजन बीच भी होगा, जहां ताड़ के विशाल पेड़ों के बीच पर्यटक सन लाउंज का आनंद उठा सकेंगे। पार्क को प्रकृति के करीब दिखाने के लिए और लोगों को फ्रेश फील देने के लिए यहां 10,000 वर्ग मीटर का ‘वेलबीइंग गार्डन’ भी बनाया जाएगा। इसी के साथ यहां कई रेस्तरां और कैफे भी बनाए जाएंगे।  

पहले भी कंपनी बना चुकी है वाटर पार्क

आपको बता दें कि यही कंपनी पहले भी रोमानिया में एक विशाल वाटर पार्क का निर्माण कर चुकी है। साल 2016 में बने इस वाटर पार्क का नाम है थर्मे बुखारेस्ट। हालांकि यूके में बनने वाला वाटर पार्क रोमानिया के पार्क से दोगुना बड़ा है। कंपनी को उम्मीद है ब्रिटेन में खुलने वाला वाटर पार्क दुनिया के सबसे विशाल वाटर पार्क में से एक होगा। अब लोग इसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं।