ब्रिटेन में पानी की नगरी थर्मे मैनचेस्टर का निर्माण किया जा रहा है। इसकी खासियत यह है कि यहां एक ही छत के नीचे लोगों को एक साथ 25 विशाल स्विमिंग पूल मिलेंगे। हर पूल की अपनी एक खासियत होगी। इतना ही नहीं यहां 35 वॉटर स्लाइड और एक इनडोर समुद्र तट भी बनाया जाएगा।
