Paoli Dam Saree Looks: इंडिया में हर साल फेस्टिवल सीजन को बड़े ही धूमधाम और एक्साइटमेंट के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। जिसमें गणेश उत्सव के बाद दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे पर्व हिंदू धर्म में सबसे खास और महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ऐसे ही बड़े और खास त्योहारों पर लड़कियां ट्रेडिशनल आउटफिट्स स्टाइल करना पसंद करती हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए बेहद खूबसूरत बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम से इंस्पायर्ड ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं। सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस पाओली दाम का यूनिक और ट्रेडिशनल फैशन सेंस बंगाल से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह पसंद किया जाता है। आप भी सिंपल साड़ियां स्टाइल करके थक गई हैं, तो इस फेस्टिव सीजन पाओली का स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
Also read: नवरात्रि में सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल करें ये 8 टॉप खूबसूरत ब्लाउज: Blouse Designs For Silk Saree
बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम के यूनिक साड़ी डिजाइंस देख लें, फेस्टिव लुक इंस्पिरेशन: Paoli Dam Saree Looks
एलिफेंट प्रिंटेड रेड साड़ी लुक
बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम के सभी क्लासिक साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रहते हैं। इस लुक में पाओली ने वाइब्रेंट गोल्डन एलिफेंट प्रिंटेड डीप रेड कलर की बेहद खूबसूरत सिल्क साड़ी को ब्रॉड स्ट्रैप मॉडर्न ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी फेस्टिवल्स में इस तरह की मॉडर्न प्रिंटेड साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं। तो पाओली का ये लुक ट्राई कर सकती हैं।
फेस्टिव परफेक्ट सिल्क साड़ी
आजकल इस तरह की प्लेन टिश्यू सिल्क साड़ियां मार्केट में काफी पॉपुलर और ट्रेंडी हैं। इस फेस्टिवल सीजन आप भी इस तरह की लाइटवेट सिल्क साड़ी स्टाइल करने का सोच रही हैं। तो पाओली की ये बेहद खूबसूरत ग्रीन सिल्क साड़ी कंट्रास्ट पिंक ब्लाउज के साथ ट्राई कर सकती हैं। आप भी फेस्टिवल्स में इस तरह की टिश्यू सिल्क साड़ी को ट्रेडिशनल चोकर सेट और ब्लैक बिंदी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी
आजकल फेस्टिव स्पेशल आउटफिट्स से लेकर खास इवेंट्स तक हर जगह फ्लोरल प्रिंट्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी फ्लोरल प्रिंट्स पसंद करती हैं, तो पाओली का ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इस लुक में उन्होंने रेड फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को प्लेन एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी फेस्टिवल्स पर इस साड़ी लुक को सिल्वर ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
गोल्डन सिल्क साड़ी विद यूनिक ज्वेलरी
एक्ट्रेस पाओली दाम अपने बेहतरीन साड़ी लुक्स से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में पाओली के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत गोल्डन सिल्क साड़ी को सिंपल ब्लैक स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी फेस्टिवल सीजन में दिवाली पार्टी या खास फैमिली आउटिंग पर पाओली का ये लुक ट्रेंडी मॉडर्न ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
प्लेन सिल्क साड़ी विद वेलवेट ब्लाउज
पाओली दाम अपने सभी साड़ी लुक्स को काफी यूनिक और अलग अंदाज में स्टाइल करना पसंद करती हैं। इस लुक में उन्होंने बेहद खूबसूरत प्लेन लाइट ब्लू सिल्क साड़ी को कंट्रास्ट नेवी ब्लू वेलवेट ब्लाउज के साथ काफी स्टाइलिश तरीके से ड्रेप किया है। आप भी इस तरह की प्लेन सिल्क साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं। तो पाओली की तरह गोल्डन ज्वेलरी, बोल्ड काजल आईज और हाई बन हेयर स्टाइल के साथ साड़ी लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
