Pankaj Tripathi Demands: बीते कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और स्पिरिट डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा। की वर्किंग शिफ्ट को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी में अब क्रिमिनल जस्टिस एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी चुप्पी तोड़ दी है। और हर रोज 16 से 18 घंटे सेट पर काम करने से साफ इनकार कर दिया है। आपको बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने सेट पर 16 से 18 घंटों तक काम खींचने पर काफी नाराजगी जताई है। पंकज त्रिपाठी का मानना है, कि इंडस्ट्री में सेट पर ना कहना बड़ी हिम्मत का काम है। जिसे में धीरे-धीरे अभ्यास कर अपने जीवन में उतार रहा हूं।
सेट पर 8 घंटे वर्किंग शिफ्ट को लेकर किया दीपिका पादुकोण को सपोर्ट
जी हां, प्रभास की अपकमिंग फिल्म स्पिरिट के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की 8 घंटे वर्किंग शिफ्ट डिमांड। को लेकर अजय देवगन और मणिरत्नम के साथ अब पंकज त्रिपाठी भी सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी कहते हैं। इंडस्ट्री में सेट पर ‘ना’ कहना एक कला है, जिसका अभ्यास सभी को करना ही चाहिए।
सेट पर ना कहना और बाउंड्री सेट करना है, जरूरी
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के अनुसार सेट पर वर्किंग शिफ्ट का फिक्स होना बेहद जरूरी है। जिसकी बाउंड्री सेट करना भी हर किसी को पता होना चाहिए। और एक्टर्स को सेट पर बिना किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए ना कहने का अभ्यास करना चाहिए। इसके बाद पंकज ने शुरुआती दिनों में शिफ्ट का बढ़ जाना याद किया। जिसे याद करते हुए वे काफी नाराज आए। और बताया कैसे वे आजकल हाथ जोड़कर शिफ्ट को बढ़ाने के लिए मना कर देते हैं।
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी आजकल अपने लेटेस्ट ओटीटी शो क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के चलते लगातार सुर्खियां में बने हुए हैं। इसके अलावा “हेरा फेरी 3” में परेश रावल को रिप्लेस करने की बात पर पंकज कहते हैं। ऐसा अभी कुछ कन्फर्म नहीं है, ये सब सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का कमाल है।
