Summary: ऐश्वर्या शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, नील भट्ट संग तलाक की अफवाहों को बताया झूठा
दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनकी चुप्पी को लोग उनकी कमजोरी समझ बैठे हैं, जबकि वो अपनी मानसिक शांति के लिए शांत थीं।
Aishwarya Sharma Breaks Silence: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर और बिग बॉस’ फेम कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पिछले काफी वक्त से अपनी निजी जिदंगी को लेकर सुर्खियों में हैं। यह कपल अक्सर अपने अभिनय के साथ-साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चाओं में रहता है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ के इस कपल के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही हैं। खबरे हैं कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव चल रहे हैं। अब एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने पति नील भट्ट से अलग होने की खबरों पर एक बार फिर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
ऐश्वर्या शर्मा ने तलाक की खबरों का बताया सच

दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनकी चुप्पी को लोग उनकी कमजोरी समझ बैठे हैं, जबकि वो अपनी मानसिक शांति के लिए शांत थीं। उन्होंने ये भी साफ किया कि उन्होंने किसी मीडिया हाउस को कोई इंटरव्यू, बयान या क्लिप नहीं दी है और उनके नाम से जो भी मनगढ़ंत बातें कही जा रही हैं, वे पूरी तरह से झूठ हैं। उन्होंने लिखा, ‘अगर किसी के पास कोई असली सबूत है – मैसेज, ऑडियो या वीडियो – तो सामने लाएं। नहीं है, तो मेरे नाम से झूठ फैलाना बंद करें। इस पूरे बयान में ऐश्वर्या ने सबसे जरूरी बात ये कही कि ‘मेरी जिंदगी तुम्हारा कंटेंट नहीं है और मेरी चुप्पी तुम्हारी मंजूरी नहीं है।’ ये लाइन उनके पूरे पोस्ट की भावनात्मक गहराई को दर्शाती है। एक्ट्रेस ने ये साफ किया कि उनका सम्मान और गरिमा उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है और वो शोर की बजाय शांति को चुनना पसंद करती हैं।
क्यों ऐश्वर्या शर्मा ने लिया किराए का घर?
ऐश्वर्या शर्मा ने सच रिवील करते हुए कहा, ‘हमारी शादी को लेकर अफवाहें तब उड़ने लगीं, जब मैंने मलाड में एक घर रेंट पर लिया। ये घर मैंने अपने शूट्स और कोलैबोरेशन के लिए रेंट पर लिया है। ये ज्यादा प्रैक्टिकल है कि आपके पास काम करने के लिए एक खास जगह हो, क्योंकि फैमिली के साथ ये थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अब एक्ट्रेस ने शादी में दरार की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
ऐश्वर्या शर्मा के पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
बता दें, एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा के इस बयान पर फैंस और दर्शकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने उनकी ईमानदारी और गरिमामय जवाब देने की सराहना की। कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऐश्वर्या का जवाब उन सभी ट्रोल्स के मुंह पर तमाचा है जो बिना तथ्यों के अफवाहें फैलाते हैं।’ वहीं, कई लोगों ने उल्टा ऐश्वर्या को ही खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘आपको बिग बॉस के बाद से कोई काम नहीं मिल रहा है।’
कब हुई थी कपल की शादी
गुम है के सेट पर ऐश्वर्या की नील भट्ट से मुलाकात हुई, धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। अक्सर दोनों सेट पर एक साथ वक्त बिताते थे। लेकिन, कब प्यार हो गया दोनों को पता नहीं चला। ऐश्वर्या की लव स्टोरी के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। 2021 में एक्ट्रेस ने नील भट्ट संग रोका कर लिया। उसके बाद 2021 में शादी कर ली।
