Neetu Singh Look: नीतू सिंह बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो उम्र को मात देना जारी रखती रही हैं और नीतू सिंह की पहचान सिर्फ कपूर खानदान की बहू, ऋषि कपूर की पत्नी या रणबीर कपूर की मां तक ही सीमित नहीं है। नीतू ने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और वो ऋषि कपूर से पहले ही सुपरस्टार स्टेटस हासिल कर चुकीं थी। वो अपने कपड़ों के विकल्पों के साथ हमें स्टाइल गोल्स देती हैं। उनके फैशन चॉइस की बात करें तो वे कैजुअल और कम्फर्टेबल हैं। जब उनके मेकअप और एक्सेसरीज की बात आती है तो वह न्यूनतम रास्ता अपनाना पसंद करती हैं।
70 और 80 के दशक में नीतू कपूर ना सिर्फ एक सुपरस्टार थीं बल्कि एक स्टाइल आयकन भी थीं। नीतू ने अपने करियर के दौरान सेंटर-पार्टिंग से लेकर साइड फ्लिक्स, मिनी स्कर्ट्स, हाई-नेक समेत कई कूल और क्लासी ट्रेंड्स दिए हैं।
उम्र को बनाया अपना अस्त्र

नीतू बीते ज़माने की उन एक्ट्रेसेज़ में से हैं जिन्होंने ‘एजिंग ग्रेसफुली’ का सही मतलब समझा है और उसकी मिसाल भी पेश की है। उन्होंने ना तो कभी अपनी उम्र छुपाने की कोशिश की है, ना कभी अपनी उम्र से कम दिखाने की कोशिश की और ना ही बढ़ती उम्र की वजह से अपने स्टाइल को कम होने दिया। नीतू जी के पिछले कुछ समय के लुक्स को देखने के बाद हम इतना ही कह सकते हैं कि वो कल भी स्टाइल आयकन थीं, आज भी हैं और हमेशा रहेंगी।
क्लासी एंड शीक
क्लासी और शीक स्टाइल का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि उनका स्टाइल बोरिंग है। वैसे तो नीतू जी का एक सिग्नेचर स्टाइल है लेकिन इस उम्र में भी वो अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से हिचकिचाती नहीं हैं। एक्ट्रेस अपने हर स्टाइल को बहुत ही कॉफिडेंस के साथ केरी करती हैं।
आज भी एक्सपेरिमेंटल
अगर आप नीतू जी के ज़्यादातर लुक्स पर गौर करें तो पाएंगे कि वो कभी भी बहुत ज़्यादा फ्लैशी या ब्लिंगी कपड़े नहीं पहनती हैं। उनके कलेक्शन में स्मार्ट कैज़ुअल्स और फॉर्मल्स का ही ज़्यादा कलेक्शन है। वाइड-लेग्ड पैंट्स से लेकर टेपर्ड पैंट्स तक और क्लासी और शीक शर्ट्स से लेकर एलिगेंट टॉप्स तक ऐसे ही स्मार्ट आउटफिट्स हैं।
एलिगेंट एथनिक वेयर
नीतू जी के कैज़ुअल आउटफिट्स की ही तरह एथनिक वेयर में भी इनकी पसंद बहुत ज़्यादा ग्रेसफुल और एलिगेंट है। डिज़ाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला ना सिर्फ नीतू जी के करीबी दोस्त हैं बल्कि इनके फेवरेट डिज़ाइनर भी। एथनिक वेयर में नीतू जी को सूट्स पहनना ज़्यादा पसंद है। इनके सूट्स में आमतौर पर मिनिमल एम्ब्रॉयड्री, थोड़ा गोटा-पट्टी वर्क या फिर ट्रेडिशनल इंडियन प्रिंट्स होते हैं।
हमेशा से हैं ट्रेंडसेटर
नीतू जी हमेशा से एक स्टाइल आयकन और ट्रेंडसेटर रही हैं। ये हमेशा से ही मिनिमल एस्थेटिक की फैन रही हैं जिस वजह से इनकी फिल्मों के स्टाइल और इनके द्वारा बनाए गए ट्रेंड्स भी कभी बहुत ज़्यादा फ्लैशी या ओवर द टॉप नहीं रहे। इन्होंने डंगरी, नॉटेड शर्ट्स, स्कार्फ, बेरे कैप्स और पोल्का डॉट्स जैसे क्लासिक और एवरग्रीन ट्रेंड्स दिए।